Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

रंगा और पुरोहित की पुस्तकों का विमोचन 10 को


खबरों में बीकानेर

खबर या कोई लाइन सुनने के लिए सिलेक्ट करके टच करें ।




👇


🙏

✍️


रंगा और पुरोहित की पुस्तकों का विमोचन 10 को
बीकानेर, 5 जुलाई। अशोक रंगा के काव्य संग्रह ‘पृथ्वी की पुकार’ और वंदना पुरोहित के कहानी संग्रह ‘सोने का पिंजरा’ का लोकार्पण समारोह 10 जुलाई को प्रातः 11.15 बजे से अजित फाउण्डेशन सभागार में आयोजित किया जाएगा।
मुक्ति संस्थान की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एचसीएम रीपा के अतिरिक्त निदेशक अरुण प्रकाश शर्मा होंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी होंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ. रेणुका व्यास और हरि शंकर आचार्य मौजूद रहेंगे। दोनों पुस्तकों पर पत्रवाचन राजाराम स्वर्णकार और डॉ. कृष्णा आचार्य द्वारा किया जाएगा।




Post a Comment

0 Comments