खबरों में बीकानेर...
✍🏻
👉खबर या कोई लाइन सुनने के लिए सिलेक्ट करके टच करें 🎼🔊
📷
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम 8 जून को
बीकानेर। अमन कला केंद्र द्वारा 8 जून को महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम होटल लाल जी के सामने में शाम 6.30 बजे बीकानेर के वरिष्ठ गायक व पेन्टर दिना नाथ पटवा उर्फ दीनू को समर्पित फिल्म अभिनेता देवानंद राज कपूर दिलीप कुमार स्मृति में फिल्मी गीतों का रंगारंग कार्यक्रम याद किया दिल ने कहां हो तुम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन डी रंगा होंगे अध्यक्षता संयुक्त रूप से रितेश अरोड़ा व रामरतन धारणियां करेंगे विशेष आमन्त्रित मेहमान निर्मल कुमार शर्मा अपर रेल मंडल प्रबंधक आपरेशन रेलवे होंगे विशिष्ट अतिथि डॉ प्रवीण चतुर्वेदी अधीक्षक जिला अस्पताल एम आर मुगल नेमीचंद गहलोत विपिन जैन मो सदीक चौहान अविनाश भार्गव डॉ श्याम अग्रवाल डॉ दिनेश शर्मा समुद्र सिंह राठौड़ डॉ सुधीर शर्मा रामदेव अग्रवाल अशोक सोनी जसमतिया होंगे कार्यक्रम से जुड़े अनवर अजमेरी व एम दाऊद बीकानेरी ने बताया की कार्यक्रम में एम रफ़ीक कादरी अहमद हारून कादरी ख्वाजा हसन कादरी अनवर अजमेरी ललित शर्मा सिराजुद्दीन खोखर डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ दिनेश शर्मा डॉ सुधीर शर्मा निर्मल कुमार शर्मा समुद्र सिंह राठौड़ डॉ तपस्या चतुर्वेदी गोपिका सोनी कमल श्री माली अशोक सोनी जसमतिया नदीम हुसैन आदि गायक कलाकार गीत पेश करेंगे संचालन एम रफ़ीक कादरी करेंगे ।
0 Comments
write views