Type Here to Get Search Results !

रूपांतरण Through Jainism प्रथम मासिक शिल्पशाला का आयोजन


खबरों में बीकानेर




🚰जल बचाओ




🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी





हाईलाइट्स :





🌅








*औरों से हटकर सबसे मिलकर*



*

** 



🚪



✍🏻

रूपांतरण Through Jainism प्रथम मासिक शिल्पशाला का आयोजन

नोएडा:-24 नवम्बर *रूपांतरण Through Jainism प्रथम मासिक शिल्पशाला का आयोजन-*
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित,नोएडा महिला मंडल द्वारा आयोजित मासिक शिल्पशाला _रूपांतरण Through Jainism_ - दो चरणों में दिनांक 22/11/21 को अणुव्रत भवन, *दिल्ली शासनश्री साध्वीश्री शशिरेखा जी के सानिध्य में व 23/11/21 को Zoom द्वारा नोएडा में आयोजित हुई।प्रथम चरण में शासनश्री साध्वीश्री शशिरेखा जी के सानिध्य में मंडल की बहनों ने गीतिका के द्वारा मंगल भावनाएं प्रेषित की। तत्पश्चात अध्यक्ष श्रीमती कविता लोढ़ा ने रूपांतरण एक्सप्रेस के प्रथम पड़ाव श्री के बारे में जानकारी देते हुए अनेकांत सिद्धांत पर संक्षिप्त टिप्पणी दी।शासनश्री साध्वीश्री शशिरेखा जी ने अपने मंगल उद्बोधन में रूपांतरण यात्रा में भगवान महावीर द्वारा प्रतिपादित अनेकांत सिद्धांत के बारे में बताया और अनेकांत सिद्धांत को अपनाकर हम अपने जीवन में रूपांतरण लाकर परिवार व समाज के वातावरण को खुशनुमा कैसे बना सकते हैं इसके गुर सिखाए।साध्वीश्री जी ने कंठस्थ ज्ञान की प्रेरणा भी दी।सभी ने व्रत निपजाने का लाभ भी लिया। द्वितीय चरण Zoom द्वारा आयोजित किया गया। परामर्शक श्रीमती शोभा जी बैद द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से प्रोग्राम की शुरुआत हुई। उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन जी बोथरा ने सुमधुर आवाज में मंगलाचरण किया। *ललित मरोटी* के अनुसार जागरूक ओर श्रमशील नोएडा अध्यक्ष श्रीमती कविता लोढ़ा ने कार्यशाला में उपस्थित भाई बहनों का स्वागत करते हुए रूपांतरण Through Jainism कार्यशाला की संक्षिप्त जानकारी दी । पूर्वाध्यक्ष श्रीमती कुसुम बैद ने अनेकांत को विभिन्न तरीकों से समझाया व हाथी की कहानी का एनीमेटेड वीडियो दिखाया गया। डॉक्टर कमला जैन ने अपने प्रभावशाली वक्तव्य में बताया कि अनेकांत के क्या फायदे हैं, कैसे हम इसे व्यवहार में लाकर परिवार व समाज को सुदृढ़ बना सकते हैं। उन्होंने अनेकांत को अलादीन का चिराग बताया। साथ ही श्रीमती पिंकी बैद, कुसुम बैद कन्या मंडल संयोजिका यशश्री बैद ने नाटिका द्वारा अनेकांत को समझाने का प्रयास किया। सह-मंत्री श्रीमती प्रेम सेखानी ने जैन जीवन शैली गीतिका की भावपूर्ण प्रस्तुति देते हुए उदाहरण के द्वारा अनेकांत को समझाया।राष्ट्रीय कन्यामंडल प्रभारी श्रीमती अर्चना भंडारी ने अपने प्रभावशाली वक्तव्य से कार्यक्रम को रोचक बनाया। पूर्वाध्यक्ष श्रीमती भारती दुगड़ ने प्रेक्षाध्यान के प्रयोग में श्री सम्पन्नोऽहं स्याम् के जप की अनुप्रेक्षा करवाई। मंत्री श्रीमती दीपिका चोरड़िया ने सभी का आभार ज्ञापित करते हुए आगे के कार्यक्रम की सूचनाएं दी। कार्यक्रम का कुशल संयोजन युवती मंडल संयोजिका श्रीमती अनुराधा बैद ने किया।
बहुत ही उत्साह व जागरूकता से मंडल की बहनों ने भाग लिया व समय पर जुड़ कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
नोएडा में दिनांक 23/11/21को महिला मंडल द्वारा सुबह 5:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निरंतर श्री संपन्नोऽहं स्याम् के जप की अनुप्रेक्षा की गई।




*




C P MEDIA



खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies