Type Here to Get Search Results !

दुर्घटनाग्रस्त मरीजों एवं प्राण बचाने वाले समाजसेवियों का सम्मान वर्ल्ड रिमेम्बरेन्स डे- राज्य सडक सुरक्षा दिवस


खबरों में बीकानेर




🚰जल बचाओ




🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी





हाईलाइट्स :





🌅













*औरों से हटकर सबसे मिलकर*



*

** 



🚪



✍🏻

दुर्घटनाग्रस्त मरीजों एवं प्राण बचाने वाले समाजसेवियों का सम्मान

वर्ल्ड रिमेम्बरेन्स डे- राज्य सडक सुरक्षा दिवस
       दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सडक सुरक्षा नियमों का पालन करें- अरूण प्रकाश शर्मा, 
                     दुर्घटनाग्रस्त मरीजों एवं प्राण बचाने वाले समाजसेवियों का सम्मान
बीकानेर 21 नवम्बर । चुन्नीलाल सोमानी राजकीय ट्रोमा सेन्टर तथा परिवहन एवं सडक सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को “वर्ल्ड रिमेम्बरेन्स डे“ पर राज्य सडक सुरक्षा दिवस का आयोजन किया गया । ट्रोमा सेन्टर में आयोजित कार्यक्रम में सडक दुर्घटना के प्रभावित मरीजों एवं प्राण बचाने वाले समाजसेवियों और संस्थाओं का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर दुर्घटना में दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अति0 जिला कलक्टर (नगर) श्री अरूण प्रकाश शर्मा ने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सडक सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें । उन्होने कहा कि हमारे दैनिक जीवन में यातायात नियमों को आत्मसात करने की आवश्यकता है । कार्यक्रम में पीबीएम अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक डा0 अशोक कुमार लूणिया ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त लोगों के प्राण बचाने के लिए ट्रोमा सेन्टर पांचवा स्तम्भ है जहां चिकित्सक त्वरित रूप से मरीजों का इलाज करते है । उन्होने वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए रोड सेफटी नियमों का पालन करवाने की जरूरत बतायी । 
ट्रोमा सेन्टर प्रभारी डा0 बी0 एल0 खजोटिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा निर्देशों के अनुरूप सडक दुर्धटनाएं रोकने के लिए सुरक्षित सडक प्रबन्धन, सुरक्षित वाहन, सुरक्षित सडक एवं प्रशिक्षित वाहन चालक की आवश्यकता है । उन्होने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाईडलाईन के अनुसार ट्रोमा सेन्टर में दुर्घटनाग्रस्त लोगों का त्वरित और उच्च स्तरीय इलाज किया जाता है इस चिकित्सा के कारण ट्रोमा सेन्टर को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एक्सीलेन्स सेन्टर का दर्जा मिला है । उन्होने बताया कि गत 5 वर्षो में चुन्नीलाल राजकीय ट्रोमा सेन्टर में 10 लाख से अधिक मरीज लाभान्वित हुए है जिनमें 16 हजार से अधिक मरीजों के ऑपरेशन किये गये है ।  ट्रोमा सेन्टर सीएमओ डा0 एल0 कपिल एवं नर्सिग अधिकारी रवि आचार्य ने ट्रोमा सेन्टर में विभिन्न स्तरों पर इलाज की प्रक्रिया साझा की । वरिष्ठ रेजीडेन्ट डा0 रामस्वरूप ज्याणी ने दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों के कर्तव्यों एवं अधिकारों की मीमांसा की । कार्यक्रम में परिवहन विभाग के सुनील कुमार ने रोड सेफटी नियमों की विस्तृत जानकारी दी । यातायात पुलिस उपाधीक्षक दीपचन्द ने यातायात के नये नियमों की जानकारी दी । 
कार्यक्रम मे लेखक अशफाक कादरी ने कहा कि रोड सेफटी का यह संदेश जन जन तक पहुंचेगा  ।  मारवाड जन सेवा समिति के रमेश व्यास, राजनारायण मोदी तथा असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडगावत, ताहिर हुसैन आदि ने दुर्घटना के कारणों एवं पीडितों को अस्पताल लाने एवं उनका इलाज करवाने की प्रक्रिया साझा की । दुर्घटनापीडित आरती कल्ला ने बताया कि रोड एक्सीडेंट के कारण वे घायल हुई और निराशाओं से घिर गयी मगर ट्रोमा सेन्टर मे उच्च स्तरीय इलाज के कारण वे स्वस्थ हो गयी  और फिर से बैडमिंटन खेलने लायक हो गयी है । दुर्घटनाग्रस्त विक्रम सिंह ने बताया कि रोड एक्सीडेंट में घायल हुए थे, हैल्मेट पहनने के कारण सर बच गया । इसलिए हमें हैल्मैट अनिवार्य रूप से पहनना चाहिये ।  डा0 चंदन सिंह ने कहा कि मेरे जीवन में रोड एक्सीडेंट ने नया सबक दिया है । कार्यक्रम में हरिसिह राजपुरोहित ने अपनी दुर्घटना का ब्यौरा देते हुए बताया कि वे अपने इलाज के बाद अब दुर्घटना पीडितों की सेवा में जुट गये है । उन्होने सडक सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील की । कार्यक्रम में उक्त सभी का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में ट्रोमा सेन्टर अति0 प्रभारी डा0 बी0 एल0 चोपडा, डा0 अजय कपूर ने स्वागत किया । कार्यक्रम में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ओ0 पी0 मारू ने धन्यवाद ज्ञापित किया । 





*




C P MEDIA



खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies