Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला सम्मेलन में अनेक मुद्दों पर हुआ मंथन

खबरों में बीकानेर


राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला सम्मेलन में अनेक मुद्दों पर हुआ मंथन








*औरों से हटकर सबसे मिलकर












✍🏻

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला सम्मेलन में अनेक मुद्दों पर हुआ मंथन

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला सम्मेलन के उद्घाटन सत्र मे डाइट प्राचार्य रमेश चंद्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन में सदस्यता रीढ़  का कार्य करती है। जो संगठन सदस्यता पर बल देते हैं वह हमेशा क्षेत्र में क्रियाशील रहते हैं। 
कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में चंद्रशेखर हर्ष सेवानिवृत्त सहायक निदेशक ने संगठन की रीति नीति और कार्यशैली पर विस्तृत जानकारी दी।   विशिष्ट अतिथि  ओमप्रकाश रोड़ा ने अपने उद्बोधन में संगठन कार्यकर्ता कार्यालय और संगठन के वार्षिक रणनीति के बारे में जानकारी दी। 
संगठन के प्रदेश संयुक्त मंत्री सुरेश व्यास ने प्रांतीय सम्मेलन के बारे में जानकारी दी। 
इस सम्मेलन के दूसरे दिन खुले सम्मेलन पर दिए जाने वाले प्रस्तावों के बारे में जानकारी दी। 
संगठन के जिला संगठन मंत्री लेख राम गोदारा ने आभार प्रकट किया तथा संगठन के वार्षिक कैलेंडर के बारे में जानकारी दी।  
संगठन के  महामंत्री रवि आचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया। संगठन की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए स्टाफिंग पैटर्न गैर शैक्षिक कार्य स्थानांतरण तथा सरकार की प्रीति नीतियों पर प्रकाश डाला। 
इस अवसर पर संगठन के अनेकों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। नोखा के अध्यक्ष जगदीश मंडा उषा का मंत्री रामलाल सियाग पांचू अध्यक्ष विक्रम थकन पांचू मंत्री राम बिश्नोई जिला उपाध्यक्ष दाना राम भादू सतरा राम भादू सुरजा राम जी गढ़ ओमप्रकाश कड़वासरा पूनाराम बाबू प्रेम रतन भादू मगाराम खाती मंगल सिंह दयाशंकर मगन सिंह सोढा तुलसीदास साद पंकज स्वामी अनिल सोनी अनेकानेक शिक्षकों ने शिक्षक समस्याओं को उभारा। 
संगठन के जिला महिला मंत्री चंद्रकला ने उपस्थित गुरुजनों को अधिकार व कर्तव्य के प्रति सचेत रहने के लिए आह्वान किया। 
इस अवसर पर मांगेराम व सवाई सिंह ने प्रेरणादाई गीत् संगठन गीत प्रस्तुत किया। 





C P MEDIA








खबरों में बीकानेर







पढ़ते रहें, पढ़ाते रहें




 







Post a Comment

0 Comments