Type Here to Get Search Results !

पर्यटन स्थल के रूप में डॉ टैस्सीटोरी के समाधि-स्थल पर सफाई व्यवस्था व विकास कार्य करवाए जाएं - रंगा


खबरों में बीकानेर




🚰जल बचाओ




🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी





हाईलाइट्स :





🌅




*औरों से हटकर सबसे मिलकर*



*

** 



🚪



✍🏻

पर्यटन स्थल के रूप में डॉ टैस्सीटोरी के समाधि-स्थल पर सफाई व्यवस्था व विकास कार्य करवाए जाएं - रंगा

डाॅ. टैस्सीटोरी के समाधि-स्थल को  शीघ्र दुरुस्त करवाए प्रशासन

बीकानेर 21 नवम्बर, 2021

महान् इटालियन विद्वान डाॅ. लुईजि पिओ टैस्सीटोरी जिन्होंने राजस्थानी भाषा, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व के लिए अपना जीवन बीकानेर की धरा पर ही होम दिया। ऐसे महान विद्वान के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गत चार दशकों से भी अधिक समय से अपना सृजनात्मक दायित्व निर्वहन कर राजस्थानी युवा लेखक संघ एवं प्रज्ञालय संस्थान प्रति वर्ष उनकी पुण्यतिथि और जयन्ती पर आयोजन करवाता रहा है। परन्तु प्रति वर्ष नगर निगम एवं जिला प्रशासन से मांग करनी होती है कि डाॅ. टैस्सीटोरी के समाधि स्थल की  सार-संभाल करें।
राजस्थानी युवा लेखक संघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं राजस्थानी मान्यता आंदोलन के प्रवर्तक कमल रंगा ने इस वर्ष भी नगर निगम एवं जिला प्रशासन से पुनः इस वर्ष आगामी 22 नवम्बर को टैस्सीटोरी की पुण्य तिथि 22 नवम्बर से पूर्व इस महान् विभूति के समाधि-स्थल पर समुचित सफाई व्यवस्था व अन्य कार्य करवाने की मांग की है। रंगा ने कहा कि डाॅ. टैस्सीटोरी के समाधि स्थल पर निर्माण कार्य अधुरा पड़ा है उसे नगर विकास न्यास शीघ्र पूरा कराए। साथ ही समय-समय पर संस्था द्वारा इस स्थल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की मांग करता रहा है। उस ओर भी प्रशासन को शीघ्र ध्यान देना चाहिए।
रंगा और शाइर कासिम बीकानेरी ने कहा कि डाॅ. टैस्सीटोरी के समाधि स्थल पर ऐसी बुरी स्थिति है कि वहां झाड़-झंकड़, कचरा-कूड़ा एवं बेतरतीब बिखरी पड़ी निर्माण सामग्री आदि के कारण समाधि- स्थल पर पहुॅंच पाना ही कठिन है। अतः निगम प्रशासन इस स्थिति से समाधि-स्थल को सही करते हुए हमेशा के लिए एक स्थायी व्यवस्था करवाए।




*




C P MEDIA



खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies