खबरों में बीकानेर
🚰जल बचाओ
🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी
हाईलाइट्स :
👇
🌅
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
**
⌚
🚪
✍🏻
वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी के लिए कार्यक्रम आयोजित
बीकानेर, 18 नवम्बर। नव मतदाताओं के ऑनलाईन पंजीयन करवाने हेतु राजकीय डूँगर महाविद्यालय में गुरूवार को’’वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी दी गई। इस सम्बंध में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह ने विद्यार्थियों को वोटर हैल्पलाईन एप्प के बारे में जानकारी देते हुए अधिकाधिक लोगों तक इसे पहुचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉ.मैना निर्वाण ने एप्प की उपयोगिता के विभिन्न आयानों पर प्रकाश डाला तथा महाविद्यालय की नोडल अधिकारी डॉ. नन्दिता सिघवी ने भी सभी विद्यार्थियों को इस एप्प के अधिकाधिक डाउनलोड करने व इसके प्रचार - प्रसार हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय निर्वाचान क्लब के सदस्य डॉ. महेन्द्र सिंह सोलंकी, डॉ. ललित कुमार वर्मा तथा वोटर मित्र मोहन लाल भी उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन साक्षरता क्लब की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि महाविद्यालय के निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा 26 नवम्बर को दोपहर 12 से 2 बजे तक रंगोली एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
*
C P MEDIA
खबरों में बीकानेर
0 Comments
write views