खबरों में बीकानेर
🚰जल बचाओ
🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी
हाईलाइट्स :
🌅
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
**
🚪
✍🏻
गैस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी !
नई दिल्ली। सब्सिडी फिर मिलेगी, रसोई गैस सिलेंडर की कीमत घटने वाली है। केंद्र
सरकार की मंशाफिर से रसोई गैस की
सब्सिडी देने की है।
इंडियन गैस, एचपी, भारत गैस आदि पर सब्9फिर दी जाने की चर्चा है।
यह खाना बनाने के लिए गैस का प्रयोग करने वाले ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। पहले
भी सब्सिडी आ रही थी, लेकिन कई
ग्राहकों के खाते में सब्सिडी नहीं मिलने
की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।
अब दुबारा सब्सिडी शुरू होने के बाद
ये शिकायतें नहीं आएंगी। गैस सब्सिडी
नहीं मिलने के कारण ही प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी की उज्जवला योजना के चूल्हे
भी ठंड़े पडऩे लगे थे। एलपीजी
उपभोक्ताओं को 79.26 रुपये प्रति
सिलेंडर सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा
है। यह अलग-अलग प्रदेश में अलग-
अलग सब्सिडी मिल रही है। कई
उपभोक्ताओं को 79.26 रुपये की
सब्सिडी मिल रही है तो कई को
158.52 रुपये या फिर 237.78 रुपये
की सब्सिडी मिल रही है। ऐसे में
असमंजस हैं कि आखिर कितनी
सब्सिडी मिल रही है।
*
C P MEDIA
खबरों में बीकानेर
0 Comments
write views