Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हेड कांस्टेबल जयवीर ने दिया ईमानदारी का परिचय


खबरों में बीकानेर



🚰जल बचाओ



🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी




हाईलाइट्स :






👇




🌅







*औरों से हटकर सबसे मिलकर*




*
** 












🚪




.



✍🏻

हेड कांस्टेबल जयवीर ने दिया ईमानदारी का परिचय

बीकानेर, 19 नवंबर। हल्दीराम सर्किल नो एंट्री पॉइंट पर तैनात हैड कांस्टेबल जयवीर सिंह ठोलिया ने तरकीब से खोजबीन कर बटुआ असल मालिक तक पहुंचा ईमानदारी का परिचय दिया है। उनके साथ कांस्टेबल विकास मीणा भी रहे। 
 शुक्रवार को जयपुर रोड़ वेष्णोधाम के पास किसी राहगीर को एक वॉलेट(बटुआ) मिला। राहगीर ने जयवीर सिंह को बटुआ सुपुर्द कर दिया। जयवीर सिंह ने अनजान की फ़िक्र करते हुए बटुआ संभाला। बटुए में एक छोटी डायरी, दो हजार रूपए, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस था। इतनी सारी महत्वपूर्ण चीजें देख जयवीर सिंह ने विकास मीणा के साथ मिलकर बटुए के मालिक को खोज निकालने की तरकीब निकाली। डायरी को देखा तो उसमें एक अज्ञात व्यक्ति के नंबर थे। वहीं पेन कार्ड पर बटुए के मालिक का नाम था। जयवीर सिंह ने अज्ञात व्यक्ति के नंबर पर फोन किया तो वह एक दुकानदार निकला। उसने बताया कि बटुए का मालिक यानी दीनदयाल सारस्वत राजेरा का है। फिर राजेरा में किसी व्यक्ति की मदद से दीनदयाल के नंबर प्राप्त किए गए। नंबर पर फोन कर दीनदयाल को सूचित किया गया। दीनदयाल ने जयवीर सिंह के बटुआ प्राप्त कर धन्यवाद जताया।
दीनदयाल रायसर की एक फैक्ट्री का सेल्समैन है। आवागमन के दौरान उसका बटुआ वहां गिर गया था। अगर उसे बटुआ ना मिलता तो रूपए का नुकसान होने के साथ साथ पेन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व एटीएम वापिस निकलवाने में परेशानी का सामना करना पड़ता।







*








C P MEDIA







खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments