Type Here to Get Search Results !

शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने किया कार्यभार ग्रहण 5 वीं बार संभाली शिक्षा की कमान


खबरों में बीकानेर




🚰जल बचाओ




🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी





हाईलाइट्स :





🌅




*औरों से हटकर सबसे मिलकर*



*

** 



🚪



✍🏻

शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने किया कार्यभार ग्रहण 5 वीं बार संभाली शिक्षा की कमान

देखें 83 ट्रेनों की सूची : रेलसेवाओं का स्पेशल से सामान्य रेलसेवाओं के नम्बरों में परिवर्तन *औरों से हटकर सबसे मिलकर* *खबरों में बीकानेर* https://bahubhashi.blogspot.com/2021/11/83.html रानीबाजार आरयूबी फिर खबरों में... पूगल रोड नवीनीकरण का टेंडर, रानी बाजार आरयूबी के कार्यादेश जारी *2017 से भी पहले से सुर्खियों में है ये रेलवे फाटक*☺️ *औरों से हटकर सबसे मिलकर* *खबरों में बीकानेर* https://bahubhashi.blogspot.com/2021/11/blog-post_848.html रानीबाजार आरयूबी फिर खबरों में... पूगल रोड नवीनीकरण का टेंडर, रानी बाजार आरयूबी के कार्यादेश जारी *2017 से भी पहले से सुर्खियों में है ये रेलवे फाटक*☺️ *औरों से हटकर सबसे मिलकर* *खबरों में बीकानेर* https://bahubhashi.blogspot.com/2021/11/blog-post_848.html रेलवे का बड़ा कदम : अब स्पेशल नहीं, एक्सप्रेस हैं ये ट्रेनें चैक फुल लिस्ट *बीकानेर डेली न्यूज* https://bikanerdailynews.com/trending-stories/2021/11/17/railways-big-step-now-not-special-these-trains-are-express/bikanerdailynews/?preview=true&frame-nonce=9d1d1e3904 चला रहे थे सैक्स रैकेट, 7 गिरफ्तार *औरों से हटकर सबसे मिलकर* *खबरों में बीकानेर* https://bahubhashi.blogspot.com/2021/11/7.html रेप के बाद वृद्ध महिला सदमे में, आरोपी गिरफ्तार *औरों से हटकर सबसे मिलकर* *खबरों में बीकानेर* https://bahubhashi.blogspot.com/2021/11/blog-post_623.html नाबालिग ने नाबालिगा से किया कुकर्म, पेट दर्द हुआ तो गोली खिलाई, पुलिस आरोपी की तलाश में *औरों से हटकर सबसे मिलकर* *खबरों में बीकानेर* https://bahubhashi.blogspot.com/2021/11/blog-post_713.html

जयपुर, 23 नवम्बर । कैबिनेट फेरबदल के बाद डॉ बी डी कल्ला ने मंगलवार को शिक्षामंत्री का कार्यभार ग्रहण कर लिया। डॉ कल्ला ने कहा कि 5 वीं बार उन्हें शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है और उनका प्रयास रहेगा कि उनके अनुभव का लाभ प्रदेश की जनता को मिले। उन्होंने कहा कि गत वर्षों में प्रदेश में शिक्षा का विस्तार हुआ है तथा उचित आंकलन के बाद शिक्षा की सभी समसामयिक समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके पूर्व कार्यकाल में शुरू की गई विद्यालय विकास समितियों को और अधिक सक्रिय तथा प्रभावी बनाने का प्रयास किया जायेगा ताकि विद्यालय प्रबंधन को सुदृढ़ किया जा सके। राज्य में महिला शिक्षा को आगे बढ़ाने हेतु उचित कदम उठाए जायेंगे। शिक्षा की नींव मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।

डॉ कल्ला ने कहा कि उनके पिछले कार्यकाल में कक्षा 1 से 3 तक अंग्रेजी को अनिवार्य विषय बनाया गया था तथा ये हर्ष का विषय है कि वर्तमान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से प्रदेश में कई स्थानों पर अंग्रेजी माध्यम के राजकीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं जिनमें समाज के साधारण परिवारों से आने वाले विद्यार्थी भी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा विभाग हिन्दी भाषा के उन्नयन हेतु सभी उचित कदम उठाएगा। डॉ कल्ला ने कहा कि राजस्थान एक ग्रामीण प्रदेश है अत: ग्रामीण शिक्षा को मज़बूत करना अत्यंत आवश्यक है ताकि गांव ढाणियों के छात्र भी चिकित्सक, इंजीनियर व प्रशासनिक अधिकारी बन सकें। स्वर्गीय राजीव गांधी ने ग्रामीण शिक्षा को मज़बूत करने की सोच के साथ नवोदय विद्यालय की संकल्पना की थी तथा इसी सोच से मुख्यमंत्री की पहल पर पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने महात्मा गांधी अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालयों की शुरुवात की। आगामी समय में इन विद्यालयों का राज्य में विस्तार किया जायेगा। 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनके पांचवें कार्यकाल में विभिन्न शैक्षणिक नवाचारों के माध्यम से प्रदेश में शिक्षा को आगे बढ़ाने तथा समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के बच्चे को गुणवत्तापुर्ण शिक्षा सुलभ करवाने का कार्य किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में जिन रिक्त पदों हेतु परीक्षाएं हो चुकी है उनका परिणाम आने पर शीघ्रता से नियुक्तियां की जायेगी तथा अन्य रिक्त पदों को वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर उचित विश्लेषण उपरान्त भरा जाएगा।







*




C P MEDIA



खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies