Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

51 प्रकरणो में हुआ बंटवारा तो खिले खातेदारों के चहरे


खबरों में बीकानेर




🚰जल बचाओ




🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी





हाईलाइट्स :





🌅








*औरों से हटकर सबसे मिलकर*



*

** 



🚪



✍🏻
उपनिवेशन विभाग ने सावर्जनिक प्रयोजनार्थ 108 बीघा भूमि का किया आवंटन।

51 प्रकरणो में हुआ बंटवारा तो खिले खातेदारों के चहरे।

श्रीकोलायत उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रणधीसर में प्रशासन गांव के संग शिविर में उपखण्ड अधिकारी प्रदीप चाहर, उपायुक्त उपनिवेशन के.एल सोनगरा,उपनिवेशन तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़,उपप्रधान कोलायत श्री रेवंतराम, पंचायत समिति सदस्य हजारी राम,श्री धनाराम,सरपंच ग्राम पंचायत श्री नवरत्न सिंह, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी,अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह बीका, राजस्व तहसीलदार सुल्तान सिंह की उपस्थिति में उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि कैम्प के दौरान राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से नामान्तरकरण के 162 प्रकरण, राजस्व अभिलेख में शुद्धिकरण के 271 प्रकरण, आपसी सहमति से खातों के विभाजन(बंटवारा) 51 प्रकरण में कुल लाभाविंतो की 122 बंटवारे किये गए,रास्तो के 16 प्रकरण,सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के 2 प्रकरण,सीमाज्ञान पत्थरगढ़ी के 138 प्रकरण,पंचायत राज विभाग की ओर से कैम्प के दौरान कुल 103 व्यक्तियों को पट्टे जारी किये गए।
उपनिवेशन विभाग के द्वारा सावर्जिनक उपयोग हेतु भूमि आवंटन आबादी विस्तार ग्राम नोखादया में 25 बीघा,ग्राम रणधीसर में 35 बीघा,पटवार भवन,आंगनबाड़ी केंद्र,अनाज भंडारण केंद्र सहित कुल 108 बीघा सावर्जनिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन की गई।


*




C P MEDIA



खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments