Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर खास : 1 समंदसर में जारी हुए 352 पट्टे 2 जोशी सहित 10 कलाकार होंगे पुरस्कृत 3 बैंक विभागीय योजनाओं के आवेदन 30 नवंबर तक निस्तारित करेंगे 4 भार्गव को नेहरु बाल संरक्षण पुरस्कार 5 चारणवाला शिविर में ग्रामीणों को राहत


खबरों में बीकानेर



🚰जल बचाओ



🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी




हाईलाइट्स :






👇




🌅





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*




*
** 












🚪




.



✍🏻

बीकानेर खास : 
1 समंदसर में जारी हुए 352 पट्टे
2 जोशी सहित 10 कलाकार होंगे पुरस्कृत
3 बैंक विभागीय योजनाओं के आवेदन 30 नवंबर तक निस्तारित करेंगे
4 भार्गव को नेहरु बाल संरक्षण पुरस्कार
5 चारणवाला शिविर में ग्रामीणों को राहत


1
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच.गौरी ने किया शिविर का अवलोकन
बीकानेर, 16 नवम्बर। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत समंदसर में मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित हुआ।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच.गौरी ने शिविर का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में मौजूद विभागों की स्टॉल और हैल्पडेक्स का निरीक्षण किया और विभागों को प्राप्त आवेदन के बारे में फीड बैक लिया। उन्होंने इस दौरान शिविर में पहुंचे ग्रामीणों से बातचीत भी की। उन्होंने इस अवसर पर पटवार घर का पट्टा पटवारी सीताराम को सौंपा। उन्होंने सभी विभागों के कार्यों की सराहना करते हुए ग्रामीणों से शिविरों का लाभ उठाने की बात कही। शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी ने बताया कि शिविर में 352 पट्टे बने, 20 खाता विभाजन,105 जॉब कार्ड बनाए गए। रास्तों के 13 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
जन्म के 102 तथा 10 मृत्यु प्रमाण पत्र बनाएं गए। शिविर में पालनहार, विधवा पेंशन, बैंक खाता से संबंधित कार्य मौके पर ही किए गए।
मिली आवासीय पट्टो की सौगात-प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत समन्दसर में आयोजित शिविर में शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी डॉ. दिव्या, तहसीलदार तेजपाल गोठवाल तथा उपनिवेशन आयुक्त बीकानेर की उपस्थिति में पंचायती राज विभाग द्वारा प्री कैम्प लगाकर वर्षों से लम्बित प्रकरणों को चिन्हित कर ग्राम पंचायत द्वारा पुराने घरों का विनियमितिकरण कर भूखण्ड आवेदन की कार्यवाही की गई। शिविर में 352 व्यक्तियों को आवासीय पट्टों का वितरण किया गया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 22 परिवारों को आवासों की स्वीकृति दी गई। भू-अभिलेख निरीक्षक अशोक कुमार ने पत्रावली तैयार करवाकर विभाजन की कार्यवाही पूर्ण की। जिसमें 20 खाता विभाजन प्रस्ताव को स्वीकार कर कार्यवाही की गई और शुद्धि प्रकरण के 185 मामलों का निपटारा किया गया। आवासीय पट्टों के मिलने से लाभार्थियों के चेहरे खिल गए तथा उन्हांेने प्रशासन व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
शिविर केसराराम गोदारा, तहसीलदार तेजपाल गोठवाल, विकास अधिकारी रामचन्द्र जाट, सरपंच धनी देवी, गोवर्धन खिलेरी, राजेश मंडा, खीयाराम गोदारा, हरीराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

2
-----*राज्य कला पुरस्कारों की घोषणा*
*बीकानेर के कमल जोशी सहित 10 कलाकार राज्य स्तर पर होंगे पुरस्कृत*
जयपुर, 16 नवंबर। राजस्थान ललित कला अकादमी की 62वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल ने मंगलवार को राज्य के 10 कलाकारों की कलाकृतियों को पुरस्कार योग्य घोषित किया है। इस सूची में बीकानेर के कमल किशोर जोशी की कलाकृति भी शामिल है।
अकादमी सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने बताया कि निर्णायक मंडल ने रिचा माहेश्वरी (काेसमाेस), कमल किशोर जोशी (मेघराज), डॉ. मणि भारतीय (लैंडस्केप), योगेंद्र सिंह नरूका (ए मैरिज पार्टी), दुर्गेश कुमार अटल (फ्लोवर), निर्मल यादव (द लयूनार शेडस), कुमुदनी भरावा सोनी (कहां घूमे कहां जाए), राजेंद्र प्रसाद मीणा (मूवमेंट ऑफ जॉय), सुनील कुमार कुमावत (होप -3) और रितु शेखावत (फ्लोइंग वर्लपूल) का चयन किया है।
उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी के लिए राज्य भर से 196 कलाकारों की 584 कलाकृतियां प्राप्त हुई। निर्णायक मंडल द्वारा इनमें से 97 कलाकारों की 121 कलाकृतियों का चयन किया है। इन कलाकृतियों को अकादमी द्वारा आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं इनमें से 10 सर्वश्रेष्ठ कलाकृतियां पुरस्कार के लिए चयनित की गई हैं। पुरस्कृत 10 कलाकारों को प्रदर्शनी के दौरान 25-25 हजार रुपए के नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे। निर्णायक मंडल के सदस्य उदयपुर के अब्बास बाटलीवाला, दिल्ली के अजीत कुमार पटनायक तथा चंडीगढ़ के मदनलाल शामिल थे।

*विभागीय योजनाओं के सभी आवेदन 30 नवंबर तक निस्तारित करें बैंक - मेहता*
बैंकर्स समिति की बैठक में दिए निर्देश

बीकानेर, 16 नवंबर। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि सभी बैंक सरकार की योजनाओं को लागू करवाने की सकारात्मक कड़ी के रूप में अपनी महती भूमिका को समझते हुए विभागों की ओर से भेजे गए आवेदनों का समयबद्ध त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित किया जा सके।
मेहता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैंकर्स समिति की बैठक में यह बात कही। मेहता ने कहा कि योजनाओं के जो आवेदन बैंकों के पास लम्बित है उन पर 30 नवंबर तक अनिवार्य रूप से कार्यवाही हो जाए।

*फसल बीमा का लाभ दे बैंक*
जिला कलेक्टर ने कहा कि फसल बीमा का लाभ देने में बैंक के स्तर पर कोई कमी रहती है तो बैंक द्वारा किसान को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। इस संबंध में स्पष्ट निर्देश हैं। किसानों के सही बैंक खातों की डिटेल बीमा कंपनी को उपलब्ध करवाएं।

*सही बैंक प्रतिनिधि बैठक में रहें उपस्थित, नहीं तो दें नोटिस*
जिला कलेक्टर ने कहा कि बैंकर्स समिति बैठक में बैंक का जिला समन्वयक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। यदि संबंधित प्रतिनिधि के स्थान पर अन्य कोई व्यक्ति उपस्थित या प्रतिनिधि अनुपस्थित रहते हैं तो लीड बैंक के मुख्य प्रबंधक संबंधित को नोटिस दें।

बिन्दुवार दें क्रियान्वयन रिपोर्ट
जिला कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं के निस्तारित आवेदनों पर असंतुष्टि जताते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित बैंक भी अपने यहां मासिक रिव्यू करें। इस बैठक की एजेंडा की बिन्दुवार क्रियान्वयन रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाए।
मेहता ने कहा कि राज्य सरकार की इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत प्रत्येक पात्र को 50 हजार रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है। इस योजना को सभी बैंक प्रभावी रूप से लागू करें ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद व्यक्ति इसका लाभ ले सके।

प्रशासन गांवों के संग अभियान में उपस्थित रहे बैंक प्रतिनिधि

मेहता ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग सरकार का महत्वकांक्षी अभियान है, इसलिए इन शिविरों में भी बैंक का प्रतिनिधि उपस्थित रहे तथा लोगों को योजनाओं की‌ जानकारी दें। वित्तीय साक्षरता के लिए नियुक्त एफ एल सी काउंसलर शिविर में जाना सुनिश्चित करें जिससे लोगों को वित्तीय साक्षरता काउंसलर का लाभ मिल सके।

 बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उद्योग विभाग, महिला अधिकारिता सहित विभिन्न विभागों के द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्रों के निस्तारण की समीक्षा की गई।जिला परिषद एवं परियोजना निदेशक राजीविका के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ ( आईएएस) ने लंबित प्रकरणों को निस्तारित करने की बात कही।

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ओ पी कविया ने निस्तारण और डिसबर्समेंट (वितरण )पर विशेष ध्यान देने की बात कही। बैठक में जिले के बखूसर,दुलचासर,सूईं और कनाणा ताल का अभाव ग्रस्त गांव के रूप में अनुमोदन किया गया।

बैठक में मुख्य प्रबंधक लीड बैंक एम एम एल पुरोहित ने बताया कि जिले में जमा अनुपात भारतीय रिजर्व बैंक के 60% के लक्ष्य के विरुद्ध 90% है इसके साथ ही प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों के रनों का लक्ष्य भी 40% के विरुद्ध 81% हासिल किया गया है।
इस अवसर पर जीएम डीआईसी मंजू नैण गोदारा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, उपनिदेशक महिला अधिकारिता मेघा रतन, एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक अनिल सहाय, सहायक महाप्रबंधक आनंद बंसल जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड रमेश ताम्बिया सहित अन्य बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

4
*भार्गव को मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने प्रदान किया ‘नेहरु बाल संरक्षण पुरस्कार’*
बीकानेर, 16 नवंबर। बीकानेर की वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा भार्गव को बाल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्याें के कारण मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ‘नेहरु बाल संरक्षण पुरस्कार’ प्रदान किया। भार्गव को यह पुरस्कार बाल दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया गया। उन्हें पुरस्कार स्वरूप इक्यावन हजार रुपये तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। भार्गव को व्यक्तिगत श्रेणी में वर्ष 2021 के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री राजेन्द्र यादव एवं बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल मौजूद रही।

5
ग्राम पंचायत चारणवाला में आयोजित शिविर में ग्रामीणों को दी राहत

बीकानेर, 16 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत पंचायत समिति बज्जू की ग्राम पंचायत चारणवाला में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 22 विभागों से संबंधित कार्य संपन्न हुए।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी हरी सिंह शेखावत ने बताया कि राजस्व विभाग ने आबादी हेतु 27 खातेदारी सनद जारी की गई, 21 बीघा जमीन चक लिए आवंटन,33 सीडब्ल्यूबी, 35 सीड्ब्लूबी 1 जीड्ब्ल्यूबी की स्कूल के लिए कुल 17 बीघा जमीन आवंटन की गई, शमशान भूमि हेतु कुल 9 बीघा भूमि आवंटन की गई।  हड्डी रोड़ी के लिए 2 बीघा जमीन का आवंटन किया गया। साथ ही  163 नामांतरण दर्ज किए गए।  आपसी सहमति से 11 खाता विभाजन किए जाकर 43 किसानों को लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र 220 जारी किए गए और ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा शौचालय विहीन 48 बीपीएम परिवारों को लाभान्वित किया गया, 08 आवासीय पट्टे सुपुर्द किए गए।
शेखावत ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 30 आवास स्वीकृत किए गए थे उनकी सेकंड किस्त 45000-45000 की राशि कुल 23 जारी की गई एवं तृतीय किस्त रूपये 60000-60000 जारी की गई। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पालनहार योजना के अंतर्गत 8 परिवारों को लाभान्वित किया गया, जिसके तहत मघेश पुत्री मूली देवी वह नेत्रहीन हैं जो आर्थिक रूप से बहुत खराब स्थिति है उन्हें रूपये 3000 प्रतिमाह दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल की 27 बालिकाओं को निःशुल्क साइकिलों का वितरण किया गया।
शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के तहत प्रथम डोज 10, सेकंड डोज 114 लगाई गई, जिससे लाभार्थीयों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
शिविर में अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह बीका व बज्जू प्रधान श्रीमती पप्पू देवी तेतरवाल मौजुूद रहे।

----







*








C P MEDIA







खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments