खबरों में बीकानेर
🚰जल बचाओ
🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी
हाईलाइट्स :
🌅
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
**
🚪
✍🏻
कोरोना इन बीकानेर : 1 संक्रमित अस्पताल में और 13 होम क्वारेन्टइन, कन्टेन्टमेंट जोन एक भी नहीं
बीकानेर
बीकानेर में शनिवार की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जांच रिपोर्ट के अनुसार आज 707 सेम्पल में से एक भी संक्रमित रिपोर्ट नहीं हुआ है। यह राहत की बात है। लेकिन बीते दिन तक कुल 14 एक्टिव केस बीकानेर में है। इनमें से एक अस्पताल में उपचाराधीन है। तथा 13 को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन एक भी नहीं है। यह भी राहत की बात है।
*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*
*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*
दिनांक: 27-11-2021
कुल सेम्पल- 707
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 14
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 01
होम क्वारेन्टइन- 13
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
00 माइक्रो कंटेनमेंट
*
C P MEDIA
खबरों में बीकानेर
0 Comments
write views