Type Here to Get Search Results !

"ज्योति जगे झूलण जी" फ्लैक्स पोस्टर विमोचन से हुआ चेटीचंड महोत्सव सप्ताह का आगाज, महिलाओं ने पताकाएं फहराते हुए जय झूलेलाल का उद्घोष गुंजाया

 *BAHUBHASHI* 


  ✒️ 



  *खबरों में बीकानेर*🎤



यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  


 BAHUBHASHI 
 खबरों में बीकानेर 🎙️📀 


 🙏 


पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 


 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 


  


   पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


✍🏻 
"ज्योति जगे झूलण जी" फ्लैक्स पोस्टर विमोचन से हुआ चेटीचंड महोत्सव सप्ताह का आगाज

महिलाओं ने पताकाएं फहराते हुए जय झूलेलाल का उद्घोष गुंजाया

 बीकानेर। संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट भवन धोबीतलाई में सोमवार को भारतीय सिंधु सभा सहित समग्र सिंधी समाज के प्रतिनिधियों ने "ज्योति जगे झूलण जी" फ्लैक्स पोस्टर विमोचन से चेटीचंड महोत्सव सप्ताह का आगाज किया। जबकि महिलाओं ने पताकाएं फहराते हुए जय झूलेलाल का उद्घोष गुंजाया। लालगढ़ के दिलीप कुमार मनसुखानी के विशिष्ट आतिथ्य में कोरोना एडवाइजरी की पालना के साथ हुए आयोजन की शुरुआत में चेटीचंड महोत्सव आयोजन प्रकोष्ठ संयोजक किशन सदारंगानी ने बीकानेर में महोत्सव आयोजन की दशकों से निर्वहन की जा रही परंपरा पर प्रकाश डाला। 13 अप्रैल को मुख्य समारोह की रूपरेखा बताई। मातृशक्ति मंडली की भारती ग्वालानी कांता हेमनानी रुकमणी वलीरमानी सहित मनीष भगत ने झूलेलाल जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन और आरती गायन किया। कमला सदारंगानी के नेतृत्व में वर्षा लखानी अंशु ग्वालानी मीणा सदारंगानी निर्मला हरवानी कविता सदारंगानी रजनी ग्वालानी ने सामूहिक भजनों की प्रस्तुति दी। पूनम टिक्यानी देवी नवानी और रुक्मणी नवानी ने चेटीचंड महोत्सव आयोजन में महिलाओं और युवाओं को कोरोना एडवाइजरी की पालना करते हुए भाग लेने का आह्वान किया। 

सप्ताह का आगामी चरण में गुरुवार को सुबह झूलेलाल मंदिर सुदर्शना नगर पवनपुरी में "झूलेलाल जी मौज" आयोजन होगा। इसमें युवा सिंधी लोक कलाएं प्रदर्शित करेंगे। 

 चेटीचंड महोत्सव का मुख्य समारोह धोबीतलाई में सुबह 5:00 बजे पंचामृत से झूलेलाल जी का अभिषेक से आरंभ होगा। सुबह भजन सत्संग और सिंधी लोक नृत्य छेज की प्रस्तुति के बाद प्रसाद वितरण व दोपहर में ही धोबी तलाई स्थित शिव कुंड में पवित्र ज्योति का विसर्जन किया जाएगा। 

- किशन सदारंगानी संयोजक


"ज्योति जगे झूलण जी" फ्लैक्स पोस्टर विमोचन से हुआ चेटीचंड महोत्सव सप्ताह का आगाज

 बीकानेर। संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट भवन धोबीतलाई में सोमवार को भारतीय सिंधु सभा सहित समग्र सिंधी समाज के प्रतिनिधियों ने "ज्योति जगे झूलण जी" फ्लैक्स पोस्टर विमोचन से चेटीचंड महोत्सव सप्ताह का आगाज किया। जबकि महिलाओं ने पताकाएं फहराते हुए जय झूलेलाल का उद्घोष गुंजाया। लालगढ़ के दिलीप कुमार मनसुखानी के विशिष्ट आतिथ्य में कोरोना एडवाइजरी की पालना के साथ हुए आयोजन की शुरुआत में चेटीचंड महोत्सव आयोजन प्रकोष्ठ संयोजक किशन सदारंगानी ने बीकानेर में महोत्सव आयोजन की दशकों से निर्वहन की जा रही परंपरा पर प्रकाश डाला। 13 अप्रैल को मुख्य समारोह की रूपरेखा बताई। मातृशक्ति मंडली की भारती ग्वालानी कांता हेमनानी रुकमणी वलीरमानी सहित मनीष भगत ने झूलेलाल जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन और आरती गायन किया। कमला सदारंगानी के नेतृत्व में वर्षा लखानी अंशु ग्वालानी मीणा सदारंगानी निर्मला हरवानी कविता सदारंगानी रजनी ग्वालानी ने सामूहिक भजनों की प्रस्तुति दी। पूनम टिक्यानी देवी नवानी और रुक्मणी नवानी ने चेटीचंड महोत्सव आयोजन में महिलाओं और युवाओं को कोरोना एडवाइजरी की पालना करते हुए भाग लेने का आह्वान किया। 

 सप्ताह का आगामी चरण में गुरुवार को सुबह झूलेलाल मंदिर सुदर्शना नगर पवनपुरी में "झूलेलाल जी मौज" आयोजन होगा। इसमें युवा सिंधी लोक कलाएं प्रदर्शित करेंगे। 

 चेटीचंड महोत्सव का मुख्य समारोह धोबीतलाई में सुबह 5:00 बजे पंचामृत से झूलेलाल जी का अभिषेक से आरंभ होगा। सुबह भजन सत्संग और सिंधी लोक नृत्य छेज की प्रस्तुति के बाद प्रसाद वितरण व दोपहर में ही धोबी तलाई स्थित शिव कुंड में पवित्र ज्योति का विसर्जन किया जाएगा। 

- किशन सदारंगानी संयोजक
✍🏻


 📒 CP MEDIA 




 

यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 


Khabron Me Bikaner 🎤 🙏 


BAHUBHASHIखबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies