*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
BAHUBHASHI
खबरों में बीकानेर 🎙️📀
🙏
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें ।
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
श्री लक्ष्मीनाथ पार्क में ’’गणगौर महोत्सव’’ में महिलाओं ने धूम मचाई आज श्री लक्ष्मीनाथ पार्क में श्री लक्ष्मीनाथ महिला मण्डल द्वारा ’’गणगौर महोत्सव’’ का आयोजन किया गया। आयोजन से जुड़ी बिंदु सोनी एवं अनीता परिहार ने बताया कि मनोवांछित वर पाने व सदा सुहागन रहने के उद्देश्य से महिलाओं का महान पर्व गणगौर मनाया जाता है। आज श्री लक्ष्मीनाथ पार्क में महिलाओं ने सामुहिक रूप से अपने घर से गणगौर ईश्वर जी तथा भाईया जी को लाकर श्री लक्ष्मीनाथ पार्क में उनकी पूजा की तथा सामुहिक रूप से भोग लगाया महिलाओं ने एक से बढकर एक गीत की प्रस्तुतियां दी तथा गणगौर माता का भव्य दरबार सजाकर पूजा अर्चना की। शीतलाष्टमी के दिन से ही गणगौर माता को पानी पिलाने एवं ’’बासा’’ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने अपने अपने पति की दीघायु व सुख शांति के लिए गणगौर माता की पूजा अर्चना कर एक दूसरे को बधाई दी , महिलाओं ने गणगौर महोत्सव में नृत्य संगीत तथा घूमर डांस कर खूब धमाल मचाया। इस अवसर पर बिंदु सोनी, अनीता परिहार, सरस्वती माली, चंद्रावती कंसारा, संतोष अग्रवाल, नेम कंवरी सोनी, संतोष सोनी, बिंदु अग्रवाल, अन्नपूर्णा निशा पंवार, मन्ना सोलंकी तथा कमला पंवार आदि अनेक महिलाओं ने भागीदारी निभाई।
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
BAHUBHASHIखबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
0 Comments
write views