Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

*ये संस्थाएं 10 अप्रैल को आयोजित कर रहीं टीकाकरण कैंप* , वैक्सीनेशन कार्य में और अधिक गति लाने में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण, *साधु वासवानी सेंटर, रथखाना बीकानेर* *सहयोगी संस्थायें:- सिंन्धी सेंट्रल पंचायत बीकानेर*, *सिन्धी साहित्य समिति बीकानेर, भारतीय सिंन्धु सभा बीकानेर, झूलेलाल मन्दिर,संत कँवर राम मंदिर* ,*रथखाना, पवनपुरी, धोबी तलाई, बीकानेर* *बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल* *मोडर्न मार्केट बीकानेर*

 *BAHUBHASHI* 


  ✒️ 


  *खबरों में बीकानेर*🎤



यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  


 BAHUBHASHI 
 खबरों में बीकानेर 🎙️📀 


 🙏 


पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 


 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 


  


   पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


✍🏻 

वैक्सीनेशन कार्य में और अधिक गति लाने में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

*साधु वासवानी सेंटर, रथखाना बीकानेर*
*सहयोगी संस्थायें:- सिंन्धी सेंट्रल पंचायत बीकानेर*, *सिन्धी साहित्य समिति बीकानेर, भारतीय सिंन्धु सभा बीकानेर, झूलेलाल मन्दिर,संत कँवर राम मंदिर* ,*रथखाना, पवनपुरी, धोबी तलाई, बीकानेर*

*बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल*
*मोडर्न मार्केट बीकानेर*

बीकानेर, 7 अप्रैल। कोविड वैक्सीनेशन में और अधिक गति लाने के उद्देश्य से बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। टीकाकरण में गति लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसमें स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। इसके मद्देनजर संस्थाएं आगे आएं और वैक्सीनेशन के लिए विशेष शिविर आयोजित करने में भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार हो, जिससे अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सके।
 नगर निगम आयुक्त ने कहा कि जिस तरह कोरोना संक्रमण के दौर में भी इन संस्थाओं द्वारा जीवन रक्षा के महत्ती उद्देश्य के साथ बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। इन्हीं साझा प्रयासों की बदौलत कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सका। इसी श्रृंखला में वर्तमान स्थिति में स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे आने की जरूरत है, जिससे कोरोना के इस संकट को दूर करने किया जा सके।
बैठक में मौजूद संस्था प्रतिनिधियों द्वारा सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिलाया गया। संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कहा कि वैक्सीनेशन करवा चुके मौजीज लोगों के सकारात्मक अनुभवों से आमजन को अवगत करवाया जाए। इसी प्रकार वैक्सीनेशन कार्यक्रम का पूर्व निर्धारण करते हुए विभिन्न माध्यमों से इसका प्रचार-प्रसार हो। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप ने टीकाकरण के आगामी कार्यक्रम के बारे में बताया।
इस दौरान महेंद्र कल्ला, कमल कल्ला, डॉ तनवीर मलावत, महावीर रांका, जेठानंद व्यास, रमेश व्यास, वीरेन्द्र किराड़ू, विजय खत्री, शैलेष गुप्ता, रविशंकर ओझा, शमीर नगरा, डीपी पचिसिया, संजय जांगिड़, पंकजमोहता, गोपालसिंह चैहान सहित विभिन्न एनजीओ के संचालक मौजूद थे।

*निशुल्क कोविड टीकाकरण*

*साधु वासवानी सेंटर, सिन्धी धर्मशाला, रथखाना कालोनी, बीकानेर*

1️⃣0️⃣ अप्रैल2️⃣0️⃣2️⃣1️⃣, 
शनिवार प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे 

*अनुभवी चिकित्सा टीम द्वारा टीकाकरण*

*45 वर्ष व उससे अधिक आयु के व्यक्ति टीकाकरण हेतु अपना आधार कार्ड अवश्य लेकर आए*

    *सौजन्य से:-साधु वासवानी सेंटर, रथखाना बीकानेर*
सहयोगी संस्थायें:- सिंन्धी सेंट्रल पंचायत बीकानेर, सिन्धी साहित्य समिति बीकानेर, भारतीय सिंन्धु सभा बीकानेर, झूलेलाल मन्दिर,संत कँवर राम मंदिर ,रथखाना, पवनपुरी, धोबी तलाई, बीकानेर*
10 अप्रैल, 2021


*🙏🏻🙏🏻सादर निवेदन🙏🏻🙏🏻*

निशुल्क कोविड टीकाकरण अभियान महिलाओं व पुरुषो के लिये दिनांक 10 अप्रैल 2021 शनिवार समय सुबह-10:बजे से शाम 5:बजे तक स्थान साधु वासवानी सेंटर में टीकाकरण शिविर लगाया जायेगा आप सभी से निवेदन है कोरोना टीका लगवाये खुद व परिवार को सुरक्षा घेरे में लायें व कोरोना रोकथाम में भागीदारी निभायें "
टीकाकरण एक साधारण प्रक्रिया है इससे घबराने की जरूरत नही है
कोविड टीकाकरण हेतु सुझाव 
1.भरपूर नाश्ता या भोजन करके ही आये । 
2.अपना आधार कार्ड साथ लाये 
3.अपना मोबाईल नंबर आधार कार्ड की फोटो कॉपी पर लिख लें 
4.टीकाकरण में लगभग 1 घंटे क़ा समय लग सकता है  
5.आधी बांह की कमीज या टी शर्ट पहनकर आने से टीकाकरण में सुविधा रहेगी  
6.मास्क अवश्य पहने , सेनेटाइजर क़ा प्रयोग करें व कोरोना प्रोटोकॉल क़ा सख्ती से पालन करे 

*आप सभी से निवेदन है इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे*
              *निवेदक - आप और हम सब*

*🙏🏻🙏🏻सादर निवेदन🙏🏻🙏🏻*

निशुल्क कोविड टीकाकरण अभियान महिलाओं व पुरुषो के लिये दिनांक 10 अप्रैल 2021 शनिवार समय सुबह-10:बजे से शाम 5:बजे तक स्थान बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल कार्यालय मोडर्न मार्केट मे टीकाकरण शिविर लगाया जायेगा आप सभी से निवेदन है कोरोना टीका लगवाये खुद व परिवार को सुरक्षा घेरे में लायें व कोरोना रोकथाम में भागीदारी निभायें "
टीकाकरण एक साधारण प्रक्रिया है इससे घबराने की जरूरत नही है
कोविड टीकाकरण हेतु सुझाव 
1.भरपूर नाश्ता या भोजन करके ही आये । 
2.अपना आधार कार्ड साथ लाये 
3.अपना मोबाईल नंबर आधार कार्ड की फोटो कॉपी पर लिख लें 
4.टीकाकरण में लगभग 1 घंटे क़ा समय लग सकता है  
5.आधी बांह की कमीज या टी शर्ट पहनकर आने से टीकाकरण में सुविधा रहेगी  
6.मास्क अवश्य पहने , सेनेटाइजर क़ा प्रयोग करें व कोरोना प्रोटोकॉल क़ा सख्ती से पालन करे 

*आप सभी से निवेदन है इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे*
              *निवेदन* 
*बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल*
*मोडर्न मार्केट बीकानेर*

✍🏻


 📒 CP MEDIA 




 

यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 


Khabron Me Bikaner 🎤 🙏 


BAHUBHASHIखबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 

Post a Comment

0 Comments