Type Here to Get Search Results !

सम्पूर्ण कार्यकारिणी व विशेष आमन्त्रित 107 व्यक्तियों के नामों की घोषणा, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, गंगाशहर

 *BAHUBHASHI* 


  ✒️ 


  *खबरों में बीकानेर*🎤



यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  


 BAHUBHASHI 
 खबरों में बीकानेर 🎙️📀 


 🙏 


पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 


 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 


  


   पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


✍🏻 

सम्पूर्ण कार्यकारिणी व विशेष आमन्त्रित 107 व्यक्तियों के नामों की घोषणा, 

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, गंगाशहर 

गंगाशहर , 4 अप्रैल। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, गंगाशहर के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री अमरचन्द सोनी ने आज सभा के उपाध्यक्ष हेतु श्री प्रकाश भंसाली, श्री नवरतन बोथरा, मंत्री श्री रतन लाल छलाणी, सहमंत्री श्री पवन छाजेड़ , कोषाध्यक्ष श्री बजरंग बोथरा, संगठन मंत्री श्री जतन छाजेड़ व सम्पूर्ण कार्यकारिणी व विशेष आमन्त्रित 107 व्यक्तियों के नामों की घोषणा की। जिनका शपथग्रहण आज साध्वीश्री पावनप्रभाजी के सान्निध्य में शान्तिनिकेतन सेवा केन्द्र में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सेवाकेन्द्र व्यवस्थापिका साध्वीश्री पावनप्रभा जी ने प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए कार्यकर्ता को निर्मल बनने, गतिशील बनने व सबके लिए उपयोगी बनने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी परम्परा का पालन करते हुए भावों में पवित्रता बनाए रखनी चाहिए तथा मोक्ष मार्ग का अनुसरण करने के लिए त्याग-प्रत्याख्यान का क्रम भी बनाना चाहिए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महिला मंडल द्वारा गीतिका के संगान से हुई। सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री शुभकरणजी सामसुखा ने अध्यक्ष श्री अमरचन्द सोनी एवं उनकी टीम को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्री जीवराज जी सामसुखा द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अमरचन्द सोनी को प्रभार हस्तान्तरण किया गया।
जैन महासभा के अध्यक्ष एवं तेरापंथी महासभा के आंचलिक प्रभारी श्री जैन लूणकरण छाजेड़ ने कहा कि तेरापंथी सभा गंगाशहर के पास बहुत बड़ा संघीय दायित्व है। अध्यक्ष श्री अमरचन्द जी सोनी बहुत पुराने कार्यकर्ता है। 50 वर्षों से अधिक समय से संघीय और समाज सेवा के कार्यों से जुड़े हुए हैं। मेरे जैसे बहुत से कार्यकत्र्तााओं को उन्होंने संघ सेवा से जोड़ा है। उन्होंने सफल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त की।
आचार्य श्री तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष एवं महावीर रांका ने कहा कि गंगाशहर तेरापंथ सभा का अध्यक्ष बनना बहुत गौरव की बात है। सभा की टीम को सक्षम बताते हुए सभी कार्यों को संपादित करने में सक्रिय सहयोग करने का आश्वासन दीया । पूर्व महापौर नारायण चैपड़ा ने कहा कि अमरचन्दजी सोनी के नेतृत्व में सभा नये-नये आयाम स्थापित करेगी। सभा के नवनियुक्त मंत्री रतन छलाणी ने कहा कि तेरापंथ समाज में संस्कारों की पौध तैयार करने में ज्ञानशाला महत्त्वपूर्ण उपक्रम है। उन्होंने सभी बच्चों एवं किशोरों को ज्ञानशाला एवं जैन विद्या से जुड़ने हेतु आह्वान किया।
तेरापंथ सभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री अमरचन्द सोनी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभा अपने सभी दायित्वों को पूर्ण जागरूकता के साथ निभाएगी। मार्ग सेवा, चिकित्सा सेवा, ठिकाणा व्यवस्था के साथ सभी संघीय आयोजनों को सुव्यवस्थित रूप से संपादित करेगी। उन्होंने वर्तमान आवश्यकता को देखते हुए सम्पूर्ण गंगाशहर तेरापंथ समाज की डाॅयरेक्टरी बनाने का संकल्प व्यक्त किया तथा गुरूदेव के राजस्थान प्रवेश के उपरान्त सम्पूर्ण समाज के साथ गंगाशहर में गुरूदेव के अधिक प्रवास हेतु अर्ज करने की भावना व्यक्त की।
तेरापंथी महासभा के तेरापंथ कार्ड प्रभारी एवं अभातेयुप कार्यकारिणी सदस्य श्री पीयूष लूणिया ने तेरापंथी महासभा से प्राप्त शुभकामना संदेश का वाचन किया। केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, तेरापंथ महासभा के अध्यक्ष सुरेश गोयल , जैन विश्व भारती लाडनूं के अध्यक्ष मनोज लूणिया , अणुव्रत विश्व भारती के अध्यक्ष संचय जैन व महामंत्री भीखम चन्द सुराणा तथा अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल व अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्षों , परामर्शक टी. एम. लालाणी, विजयसिंह डागा, बिमल चौपड़ा ने भी अपनी वर्चुअल शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के मंत्री हंसराज डागा, महिला मंडल मंत्री श्रीमती कविता चैपड़ा, युवक परिषद् मंत्री देवेन्द्र डागा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष राजेन्द्र बोथरा, कन्यामंडल संयोजिका सुश्री गरिमा सेठिया, किशोर मंडल संयोजक गुणित आंचलिया, परामर्शक जतनलाल दूगड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का सफल संचालन जतन संचेती ने किया। समारोह में पदम दफ्तरी , डालचंद भूरा , बसन्त नौलखा , विनोद बाफना सहित सैकड़ों महिला व पुरुष शामिल हुए।

✍🏻


 📒 CP MEDIA 




 

यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 


Khabron Me Bikaner 🎤 🙏 


BAHUBHASHIखबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies