*BAHUBHASHI*
✒️
*खबरों में बीकानेर*🎤
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖
विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 रेलवे : *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में अस्थाई बढोतरी, 04 जोड़ी रेल सेवाओं में बढाये 04 द्वितीय शयनयान डिब्बे* *जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन त्यौहार स्पेशल रेलसेवा संचालन अवधि में विस्तार* *उदयपुर सिटी-शालीमार स्पेशल रेलसेवा का शहडोल स्टेशन के आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन* *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में अस्थाई बढोतरी, 04 जोड़ी रेल सेवाओं में बढाये 04 द्वितीय शयनयान डिब्बे* *जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन त्यौहार स्पेशल रेलसेवा संचालन अवधि में विस्तार* *उदयपुर सिटी-शालीमार स्पेशल रेलसेवा का शहडोल स्टेशन के आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन* *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में अस्थाई बढोतरी* *04 जोड़ी रेल सेवाओं में बढाये 04 द्वितीय शयनयान डिब्बे* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 04 जोडी रेलगाडियों में 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 1. गाडी संख्या 09269/09270, पोरबंदर-मुज्जफरपुर-पोरबंदर स्पेशल में पोरबंदर से दिनांक 01.04.21 से 30.04.21 तक तथा मुज्जफरपुर से दिनांक 04.04.21 व 03.05.21 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 2. गाडी संख्या 09263/09264, पोरबंदर-दिल्ली सरायर रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल में पोरबंदर से दिनांक 03.04.21 से 27.04.21 तक तथा दिल्ली सरायर रोहिल्ला से दिनांक 05.04.21 से 29.04.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 3. गाडी संख्या 02901/02902, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 15.04.21 से 29.04.21 एवं उदयपुर सिटी से दिनांक 16.04.21 से 30.04.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 4. गाडी संख्या 09055/09056, वलसाड-जोधपुर-वलसाड स्पेशल में वलसाड से दिनांक 06.04.21 से 27.04.21 तक तथा जोधपुर से दिनांक 07.04.21 से 28.04.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
*जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन त्यौहार स्पेशल रेलसेवा संचालन अवधि में विस्तार* रेलवेद्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन त्यौहार स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। इस रेलसेवा की समय-सारणी व ठहराव पूर्ववत् रहेंगे। गाडी संख्या 02422/02421, जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में जम्मूतवी से दिनांक 30.06.21 तक (91 ट्रिप) एवं अजमेर से दिनांक 01.07.21 तक (91 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। *उदयपुर सिटी-शालीमार स्पेशल रेलसेवा का शहडोल स्टेशन के आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन* दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा उदयपुर-शालीमार स्पेशल रेलसेवा का शहडोल स्टेशन के आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। गाडी संख्या 09660, उदयपुर सिटी-शालीमार स्पेशल रेलसेवा शहडोल स्टेशन पर अपने पूर्व समय 17.20 बजे के स्थान पर 18.20 बजे आगमन कर 17.25 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 18.25 बजे प्रस्थान करेगी।
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
0 Comments
write views