Type Here to Get Search Results !

एसपी ने साल के अंतिम दिन बदले जिला पुलिस के ग्यारह थानों के थानेदार SP changed the last day of the year Police station of eleven police stations

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 




 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 


एसपी ने साल के अंतिम दिन बदले 
जिला पुलिस के ग्यारह थानों के थानेदार 
बीकानेर। पुलिस अधीक्षक
प्रह्लाद सिंह कृष्णियां ने बीत रहे साल के
अंतिम दिन गुरूवार की शाम एक आदेश
जारी कर जिला पुलिस के ग्याहर
थानेदारों का तबादला किया है। इनमें
पुलिस निरीक्षक फूलचंद शर्मा की जगह
गोविन्द सिंह चारण को नया शहर थाना
प्रभारी नियुक्त किया गया है,जबकि
अरविन्द भारद्वाज को व्यास कॉलोनी
थाना प्रभारी लगाया है। वहीं सीआई
राणीदान को गंगाशहर, नरेश कुमार
निर्माण को बज्जू थानाधिकारी लगाया है।
उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार प्रजापत
को पांचू, अजय कुमार को कोलायत,
मनोज कुमार को सैरुणा, जयकुमार भादू
को कालू एसएचओ की जि मेदारी सौंपी
गई है। वहीं पुलिस निरीक्षक नयाशहर
थानाधिकारी फूलचंद शर्मा, बज्जू
थानाधिकारी विरेन्द्रपाल सिंह को पुलिस
लाइन में लगाया है। उपनिरीक्षक व कालू
थानाधिकारी देवीलाल को जिला विशेष
टीम में तैनात किया है। पुलिस महकमे में
काफी समय बाद बड़े स्तर पर तबादले
किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने
कोलायत थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक
विकास बिश्नोई को मानव तस्करी एवं
गुमशुदा प्रकोष्ठ व्यक्ति प्रकोष्ठ में वापस
भेजा है। आदेश में बताया कि पुलिस
निरीक्षक को पहले मानव तस्करी एवं
गुमशुदा प्रकोष्ठ में लगाया था लेकिन बाद
में कोलायत थानाधिकारी का प्रभार
सौंपा। अब उन्हें फिर से वापस मानव
तस्करी प्रकोष्ठ भेज दिया है। 
इनका भी हुआ तबादला : पुलिस
अधीक्षक ने 11 एएसआई, 34 हैड
कांस्टेबल एवं 402 कांस्टेबलों को भी
इधर-उधर किया है। साथ ही 38 हैड
कांस्टेबलों का सहायक उप निरीक्षक पद
की पीसीसी के लिए चयनित होने पर
थानों से पुलिस लाइन में लगाया है। 
नया शहर थाने में नहीं हो रहा
किसी थानेदार का लंबा ठहराव
: जिला पुलिस का नया शहर थाना
पिछले सालभर से सुर्खियों में चल रहा
है,वजह यह है कि इस थाने में पिछले
साल भर से चार थानेदार बदल चुके है।
इनमें किसी भी थानेदार का ठहराव लंबा
नहीं रहा। साल के शुरू में ईश्वर प्रसाद
जांगिड़ तैनात थे,इसके बाद सीआई गुरू
भूपेन्द्र सिंह को नया शहर था प्रभारी
लगाया लेकिन कुछ माह बाद उनका
तबादला राजगढ़ हो गया। उनकी जगह
पुलिस निरीक्षक भवानी सिंह को नया
शहर का जिमा सौंपा गया,लेकिन हल्के
में एकाएक बढ़े संगीन अपराधों के बाद
सियासी माहौल गरमाने से उन्हें लाईन
हाजिर कर सीआई फूलचंद शर्मा की
तैनाती हुई। जो अभी चार माह का
कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाये गुरूवार
को उन्हें भी लाईन भेजकर नया शहर का
जिमा सीआई गोविन्द सिंह चारण को
सौंपा गया था,जो यहां व्यास कॉलोनी
थानाप्रभारी रहे चुके हैं।



युगपक्ष



 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies