Type Here to Get Search Results !

ऐसे और इन तारीखों तक भरें इनकम टैक्स रिटर्न फाइल - सीए सुधीश शर्मा व्यक्तिगत आईटीआर 10 जनवरी 2021 फुल डिटेल मुंबई से... Fill up the income tax return file till such date and date - CA Suinder Sharma Personal ITR 10 January 2021 Full detail from Mumbai ...

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 

Fill up the income tax return file till such date and date - CA Suinder Sharma

Personal ITR 10 January 2021

Full detail from Mumbai ...


 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 

ऐसे और इन तारीखों तक भरें इनकम टैक्स रिटर्न फाइल - सीए सुधीश शर्मा 

व्यक्तिगत आईटीआर 10 जनवरी 2021

फुल डिटेल मुंबई से... 


CA sudhish sharma


*Income Tax and Tax Audit Date Extended*

*Tax Audit*
15.01.2021
*ITR whose Accounts are required to be Audited*
15.02.2021
*Other ITRs*
10.01.2021
*Declaration for Vivad se Vishwas*
31.01.2021


*GST Annual Return for 2019-20*
28.02.2021
Regards
CA sudhish sharma

इनकमटैक्स भरने की तारीख अब 10 जन. तक बढ़ाई



मुंबई । वित्त वर्ष 2019-
20 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल
करने की समय बढा दी गई है। अब 10
जनवरी तक भर सकते हैं। अभी यह 31
दिसंबर थी सरकार ने इनकम टैक्स
फाइल करने का समय बढ़ा दिया है। अब
10 जनवरी तक इनकम टैक्स रिटर्न
फाइल किया जा सकता है। अभी तक
आईटीआर फाइल की आखिरी तारीख
31 दिसंबर थी। यह आईटीआर
फाइनेंशियल ईयर 2019-20 के लिए
होगा। वित्त मंत्रालय ने बुधवार शाम को
यह जानकारी दी।
इस साल अब तक 4.37 करोड़
आईटीआर
28 दिसंबर तक कुल 4.37 करोड़
आईटीआर भरे गए थे। जानकारी के
मुताबिक वे व्यक्तिगत इनकम टैक्स भरने
वाले जिनके खातों के ऑडिट की जरूरत
नहीं है, वे 10 जनवरी तक रिटर्न फाइल
कर सकते हैं। इस तरह के टैक्स देने वाले
लोग आईटीआर 1 या आईटीआर 4
फार्म का उपयोग करते हैं। पहली बार
आईटीआर की तारीख 31 जुलाई से 30
नवंबर तक तारीख बढ़ाई गई थी। उसके
बाद इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर किया गया 
ऑडिट वाले खातों को 15
फरवरी तक समय
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी
प्रेस बयान के मुताबिक, जो लोग टैक्स
देते हैं और उनका खाता ऑडिट होता है
और वे लोग जिन्हें इंटरनेशनल
फाइनेंशियल ट्रांजेशन की रिपोर्ट देनी
होती है, उनके लिए ढ्ढञ्जक्र का समय 15
फरवरी तक बढ़ाया गया है। इसी के साथ
सरकार ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट की
आखिरी तारीख बढ़ाकर 15 जनवरी
2021 कर दी है।
विवाद से विश्वास स्कीम का
समय 31 जनवरी तक
विवाद से विश्वास स्कीम के तहत
आय की घोषणा करने की तारीख भी
बढ़ाकर 31 जनवरी 2021 कर दी गई
है। इस साल इनकम टैक्स फाइल करने
की तारीख कोरोना की वजह से बार-बार
बढ़ाई गई है। तय समय पर ढ्ढञ्जक्र फाइल
नहीं करने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना
और जेल की सजा भी हो सकती है।
कोरोना के चलते तारीख बढ़ाने
की अपील
कई चार्टर्ड अकाउंटेंट और
प्रैिटशनर सोसाइटीज ने सरकार से
अपील की थी कि आईटीआर फाइल
करने की तारीख बढ़ा दी जाए। इससे
ज्यादा लोग टैस भर सकेंगे। योंकि,
कोरोना की वजह से अभी भी पूरी तरह
काम-काज शुरू नहीं हो पाया है। लोग
अभी भी अपनी पूरी जानकारी जुटाने में
सफल नहीं हुए हैं। 
अब 28 फरवरी तक फाइल
कर सकेंगे वार्षिक जीएसटी 
रिटर्न, सरकार ने बढ़ाई तारीख
नई दिल्ली (हिस)। कोरोना
वायरस महामारी के चलते केंद्र सरकार ने
कई तरह के टैस भरने की तारीख बढ़ा
दी है। इसके तहत करदाता विाीय वर्ष
2019-20 का वार्षिक जीएसटी रिटर्न
अब 28 फरवरी 2021 तक फाइल कर
सकेंगे। यह जानकारी आयकर विभाग ने
ट्विटर के माध्यम से दी। बता दें कि
आयकर और जीएसटीआर जमा करने
की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2020
थी, ऐसे में इसके बाद रिटर्न दाखिल
करने पर पेनाल्टी भी भरनी पड़ती। इसके
अलावा विभागीय वेबसाइट के बार-बार
हैंग होने और रिटर्न जमा कराने में आ
रही दिक्कतों के कारण भी अंतिम तिथि को
आगे बढ़ाया गया है। बीते शनिवार शाम
को भी विभाग की वेबसाइट हैंग हुई थी,
जो रात में चालू हुई।


 📒 CP MEDIA 

हिस
युगपक्ष 



 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies