*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
देशनोक मेंं जगह जगह लगाए पोस्टर - देशनोक कॉलेज में गांधी जयंती से नो मास्क नो एंट्री
कोरोना : न भूलें बचाव ही उपचार 😷
पहले मास्क लगाएं फिर खबर पढ़ें 🙏
क्लिक करें हैडिंग सुनें 👉
🔊 देशनोक मेंं जगह जगह लगाए पोस्टर - देशनोक कॉलेज में गांधी जयंती से नो मास्क नो एंट्री : राजकीय महाविद्यालय देशनोक द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान का शुभारंभ करते हुए वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचने का संदेश दिया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.शालिनी मूलचंदानी ने बताया कि कोरोना के इस बढते विश्वव्यापी प्रकोप से मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंस को अपनाकर ही हम स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं।हम सभी का यह दायित्व बनता है कि हम मास्क लगा कर और सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए स्वयं को भी सुरक्षित रखें और अन्य को भी प्रेरित करें। महाविद्यालय के सहायक आचार्य श्री मनीष गोदारा व श्रीमती शर्मिला पूनियां द्वारा देशनोक के गणमान्य नागरिकों के सहयोग से 'नो मास्क-नो एंट्री' के पेम्पलेट वितरित कर व सार्वजनिक स्थलों पर ये पेम्पलेट लगाकर लगाकर जन सामान्य को कोरोना के प्रति जागरूक करने का सराहनीय कार्य किया गया।इस अवसर पर श्री सीतादान चारण,श्री मुरलीधर गोयल, श्री संजय स्वामी, श्री पवन कुमार शर्मा, श्री दिनेश दान, श्री रवि मोदी, श्री मूलचन्द आदि प्रबुद्ध जनों ने भी उपस्थित रहते हुए 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.शालिनी मूलचंदानी ने ये भी बताया कि प्रवेशित सभी विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने पर महाविद्यालय में निशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की जाएगी।
📰
🙏 मोहन थानवी 🙏
🇮🇳
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
क्लिक करें खबर सुनें 👉
✍️
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏
🙏
< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺*
🌹📻😆
व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
write views