*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
नोखा विधायक ने सुरपुरा में क्राप कटिंग और उच्च जलाशय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया
कोरोना : न भूलें बचाव ही उपचार 😷
पहले मास्क लगाएं फिर खबर पढ़ें 🙏
क्लिक करें हैडिंग सुनें 👉
🔊 नोखा विधायक ने सुरपुरा में क्राप कटिंग और उच्च जलाशय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया : नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने सुरपुरा के किसान रामेश्वरलाल सोखल के खेत में क्रॉप-कटिंग प्रक्रिया का जायजा लिया तथा कृषि बीमा के लिए अपनाई जाने वाली इस प्रक्रिया की बारीकी व महत्व से किसान को रूबरू करवाया । उन्होंने कृषि, राजस्व व संबंधित बीमा कंपनी के सयुंक्त दल से इस बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा मौके पर मौजूद किसानों को इसके महत्व से अवगत कराया । विधायक बिश्नोई ने क्रॉप-कटिंग दल के सदस्यों को पाबंद किया कि वे फसल के उत्पादन का सही व सटीक मापतौल करें, ताकि फसल बीमा की शर्तों में निहित प्रावधानों के अनुरूप किसानों को उसका लाभ मिल सकें । इस दौरान आरआई रमणदान, पटवारी भगवंत लोहार, कैलाश भाम्भू, सोहनलाल कुम्हार, गजेंद्र चौधरी उपस्थित रहे ।
विधायक बिश्नोई ने सुरपुरा में बन रही उच्च जलाशय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया
इसके पश्चात विधायक बिश्नोई जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल के प्रयोजन से चल रहे उच्च-जलाशय निर्माण के कार्य का अवलोकन किया । उन्होंने फर्म के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे कार्य को समय पर पूरा करे व इसमें गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखें । उल्लेखनीय है कि विधायक बिश्नोई के सतत प्रयासों से ही इस कार्य के लिए सुरपुरा में 4.38 करोड़ से अधिक की राशि की स्वीकृति मिल पाई थी । इस मौके पर विधायक के साथ कैलाश भाम्भू, सोहनलाल कुम्हार, गजेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे ।
📰
🙏 मोहन थानवी 🙏
🇮🇳
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
क्लिक करें खबर सुनें 👉
✍️
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏
🙏
< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺*
🌹📻😆
व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
write views