Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : जो हुआ, ये होगा :-: जिला प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा मंत्री डोटासरा रविवार को बीकानेर आएंगे विकास कार्यों का हो औचक निरीक्षण- प्रभारी सचिव पशुओं का टीकारण 12 अक्टूबर से शुरू होगा सेक्टर ऑफिसर की ट्रेनिंग संपन्न

 *BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 


 कोरोना : न भूलें बचाव ही उपचार 😷 


 पहले मास्क लगाएं फिर खबर पढ़ें 🙏 


 क्लिक करें हैडिंग सुनें 👉
🔊  जिला प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा मंत्री डोटासरा रविवार को बीकानेर आएंगे

विकास कार्यों का हो औचक निरीक्षण- प्रभारी सचिव

पशुओं का टीकारण 12 अक्टूबर से शुरू होगा

सेक्टर ऑफिसर की ट्रेनिंग संपन्न

बीकानेर, 03 अक्टूबर। जिला प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा रविवार को दोपहर 12.30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
प्रभारी मंत्री मार्च इमेजिंग एण्ड डाइग्नोटिक सेन्टर के उद्घाटन कार्यक्रम और मास्क वितरण कार्यक्रम में शिरकत करंेगे। दोपहर 1.30 और 2.30 बजे शहर के दो स्थानों पर आयोजित मास्क वितरण कार्यक्रम में तथा अपरान्ह 3.30 बजे रविन्द्र रंगमंच में कोरोना जागरूकता जन आंदोलन अभियान का शुभारंभ करेंगे। प्रभारी मंत्री शाम 5.30 बजे सीकर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-----
विकास कार्यों का हो औचक निरीक्षण- प्रभारी सचिव

पशुओं का टीकारण 12 अक्टूबर से शुरू होगा

सेक्टर ऑफिसर की ट्रेनिंग संपन्न

बीकानेर, 03 अक्टूबर। प्रभारी सचिव पीसी किसन ने शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक ली। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस प्रकार से काम करें कि जनता में उनका विश्वास हो, ना कि उनके कामों से किसी प्रकार की शंका हो।
प्रभारी सचिव ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे मुख्य रूप से राजस्व, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, नगर निकायों आदि के कार्यों पर वांछित प्रगति लाए।
       बैठक में प्रभारी सचिव ने सभी योजनाओं के तहत चल रहे काम और योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होने पंचायती राज के कामों में कितने पूरे हुए और कितने लंबित है, कामों की जानकारी ली। उन्होंने मुख्यकार्यकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि मनरेगा कार्यों में औसत मजदूरी बढाने के लिए विकास अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करें। साथ ही उन्होंने कार्यों की प्रगति और गुणवता के लिए औचक निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने बीएडीपी कार्यक्रम के तहत स्वीकृत और पूर्ण हुए कार्यो की भौतिक और वित्तीय प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जो कार्य पूरे हो चुके हैं,उनकी यूसी व सीसी प्राप्त कर, सूचना दी जाए। उन्होंने सांसद एवं विधायक निधि से होने वाले कार्यों के बारे में भी जाना।
प्रभारी सचिव ने सामुदायिक शौचालय का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए और कहा कि ये शौचालय ग्रामीण क्षेत्र के मार्केट, बस स्डैण्ड आदि स्थानों पर बनाए जाए। बनाए गए शौचालयों का उपयोग हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत के सरपंच से समन्वय बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा के तहत ऐसे कार्य करवाने जोर दिया, जिससे ग्रामीणों को अधिकतम लाभ हो। उन्होंने जलसंरक्षण, चारागाह का विकास,सैवण घास लगाने तथा नर्सरी तैयार करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नर्सरी तथा विद्यालयों में औषधीय पौधे लगाने के भी निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने वन विभाग, आयुर्वेद विभाग को मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद से बैठक कर, कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।  
उन्होंने जिले में पेयजल व्यवस्था, विद्युत विभाग में चल रहे कार्यों की प्रगति, चिकित्सा विभाग की महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत टीकाकरण, राजश्री योजना, दवाइयों की उपलब्धता, मौसमी बीमारियों की रोकथाम के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए कि जिले में हैल्थ सिस्टम को प्रोएक्टिव किया जाए। उन्होंने समाज कल्याण में पेंशन, पालनहार योजनाओं, सार्वजनिक निर्माण विभाग में ग्रामीण एवं शहरी सड़कों एवं नाली निर्माण और मरम्मत,की जानकारी ली। उन्होंने रसद विभाग में कोरोना काल के दौरान राशन  वितरण कृषि, श्रम सहित विभाग के कामों की विस्तार से समीक्षा कर उन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव ने जिले मेें कोरोना संक्रमण के बारे में फीड बैक लिया और कहा कि जनता में नो मास्क,नो एन्ट्री’ का संदेश पहंुचाया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक इस रोग का उपचार के लिए आवश्यक संसाधन (वैक्सीन) नहीं आ जाता, तब तक मास्क लगाकर ही इससे बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी एडवाईजरी के लिए आमजन को समझाना है।
बैठक में शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी, एडीएम (सिटी) सुनीता चौधरी , मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नरेन्द्र पाल सिंह, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, उपायुक्त नगर निगम पंकज शर्मा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं, प्राचार्य मेडिकल काॅलेज डा.एस.एस.राठौड़, अधीक्षक पीबीएम अस्पताल डाॅ.गुंजन सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-----
पशुओं का टीकारण 12 अक्टूबर से शुरू होगा

सेक्टर ऑफिसर की ट्रेनिंग संपन्न

बीकानेर, 03 अक्टूबर। राष्ट्रीय पशु रोग नियन्त्रण कार्यक्रम अन्तर्गत गो एवं भेंस वंशीय पशुओं से खुरपका और मुंहपका रोग (एफएमडी) नियत्रण हेतु टीकाकरण 12 अक्टूबर  से 25 नवम्बर  तक किया जायेगा।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा0 ओमप्रकाश किलानिया ने बताया कि जिले में कुल गौवंश 1194429 एवं भैंसवंश 208251 कुल 1402980 पशुधन है। गौ एवं भेंसवंश की कुल संख्या के 90 प्रतिशत पशुओं में टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य है। लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति हेतु जिला कार्यालय से ब्लाॅक नोडल अधिकारियों को माइक्रो लेवल योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश प्रदान किये गये हैं।
टीकाकरण कार्यक्रम में विभागीय कर्मी पशुपालकों के द्वार पर जाकर टीकाकरण करेंगे तथा पशुपालकों को अपने मोबाईल नंबर एवं आधार कार्ड नंबर टीकाकर्मी को उपलब्ध करवाना होगा । साथ ही टीका लगाये जाने वाले पशु के कान में 12 डिजिट का एक टैग भी लगाया जाना अनिवार्य है। (नो टैग नो वैक्सीन)

टीकाकरण कायक्रम अन्र्तगत जिले को 4 लाख टीके प्राप्त हो गये है तथा 4 लाख 8 हजार टीके सूरतगढ़ में रखवाये गये है। जिनका उपयोग बीकानेर जिले के पशुओं में किया जाना है। प्राप्त टीकों को ब्लाॅक लेवल नोडल अधिकारियों तक कोल्डचैन को बनाये रखते हुए समय पर उपलब्ध करवा दिया जावेगा तथा नोडल अधिकारियों द्वारा टीकाकर्मियों को उपलब्ध करवाया जावेगा। समस्त टीकाकर्मियों का साॅफ््टवेयर में इन्द्राज किये जाने बाबत प्रशिक्षण दे दिया गया है तथा टीकाकरण कार्यक्रम के पर्यवेक्षण बाबत ब्लाॅक लेवल क्षैत्रानुसार माॅनिटरिंग अधिकारियों को मनोनीत किया जा रहा है।
-----
सेक्टर ऑफिसर की ट्रेनिंग संपन्न

बीकानेर, 03 अक्टूबर। वेटरनरी ऑडिटोरियम बीकानेर में पंचायत चुनावों हेतु सेक्टर ऑफिसर की ट्रेनिंग संपन्न हो गई। इस दौरान सभी सेक्टर ऑफिसर का तापमान नापा गया तथा हैंड सैनिटाइजेशन करवाने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग के साथ में उन्हें बैठाया गया और सेक्टर ऑफिसर के कर्तव्यों के संबंध में संपूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस दौरान एडीएम (सिटी) सुनीता चौधरी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखने की जिम्मेदारी सेक्टर ऑफिसर की होती है और किसी भी प्रकार की परेशानी यदि मतदान दल को आती है तो उसे भी सेक्टर ऑफिसर को ही दूर करना होता है।  
इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी पंकज शर्मा ने कहा कि सेक्टर ऑफिसर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मतदान दल के मध्य की एक महत्वपूर्ण कड़ी होती है। पंचायत में शांतिपूर्ण चुनाव करवाने में वह महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। सेक्टर ऑफिसर को गजेंद्र सिंह राठौड़ ने आदर्श आचार संहिता तथा मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करने के लिए प्रदान की गई शक्तियों का विस्तार से समझाया । प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण वाईबी माथुर, शमिंदर सक्सेना, राधा किशन सोनी, अरुण स्वामी, प्रह्लाद दान, भंवर लाल ने प्रशिक्षण प्रदान किया

 

 

 

 

 

 📰 🙏 मोहन थानवी 🙏 












 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤 



 🇮🇳 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।  

 

 

 

  क्लिक करें खबर सुनें 👉

 

 
🔊



 ✍️


📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏 





🙏 


< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺* 🌹📻😆 व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 

अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽




Post a Comment

0 Comments