Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विधायक सिद्धि कुमारी ने बुधवार को जिला कलक्टर से मुलाकात की तथा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की

  *BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 



 क्लिक करें हैडिंग सुनें 👉
🔊 विधायक सिद्धि कुमारी ने बुधवार को जिला कलक्टर  से मुलाकात की तथा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की




🙏 मोहन थानवी 🙏 






क्लिक करें और सुनें 👉
🔊 मोतीपाक; रसगुल्ला; काजूकतली; मक्खनबड़ा अ'र दूजी मिठाइयां थाल मांय सूं निकल'र पावणे सा'ब रै पेट में पूगता गया। आवभगत करतां थकां घर मालिक  हाथ जोड़'र ऄक'र फेरूं मनुहार कीनी; सा'ब जी ओ तातो तातो सीरो मूंडे लगावतां तो माताराम रौ जी सोरो हो जावंतो... सीरो जीमो सा... मां सा ठाकुर जी रै भोग खातिर गांव सूं मंगवायोड़े ताजे गुड़ सूं बणायो है... बात पूरी होवतां होवतां सा'ब जी कैयो - नीं... नीं रै... ओ नीं... ओ मीठो है नीं। अ'र थूं जाणै कै म्हूं घणो मीठो कोनी खाऊं... हां...।  🎼- मोहन थानवी

 





 





 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤 



 🇮🇳 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।   क्लिक करें खबर सुनें 👉
🔊 विधायक सिद्धि कुमारी ने बुधवार को जिला कलक्टर  से मुलाकात की तथा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की
बीकानेर, 30 सितम्बर। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी ने बुधवार को जिला कलक्टर नमित मेहता से मुलाकात की तथा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
विधायक ने कहा कि कोविड अस्पताल में अव्यवस्थाओं खासकर आॅक्सीजन की कमी को लेकर आने वाली शिकायतों पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने जिले में कोरोना के कारण हो रही मौतों पर भी चिंता जताई तथा कोविड सेंटर के निरीक्षण के लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त करने की बात कही। उन्होंने चिकित्सा मंत्री को लिखे पत्र की प्रति भी जिला कलक्टर को सौंपी तथा कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी को सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है।
विधायक ने कहा कि कोविड हाॅस्पिटल में भर्ती मरीजों द्वारा अव्यवस्थाओं की नियमित शिकायतें की जा रही हैं। अस्पताल प्रशासन को इनके त्वरित निस्तारण के लिए पाबंद किया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आधारभूत सुविधाओं के लिए पूर्व में भी उनके द्वारा विधायक निधि से राशि स्वीकृत की गई है। आवश्यकता होने पर और राशि भी स्वीकृत कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाना सर्वोच्च प्राथमिकता हैै, इसके लिए अधिकारियों को और अधिक मुस्तैदी से कार्य करने के लिए पाबंद करने की जरूरत है।
विधायक ने नगर विकास न्यास द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में जाना तथा कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। विधायक ने शहरी क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों और आपराधिक प्रकरणों पर चिंता जताई तथा कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पुलिस के साथ इसकी नियमित समीक्षा की जाए।



 ✍️


📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏 🙏 


< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺* 🌹📻😆 व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 

अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽




Post a Comment

0 Comments