*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
मानो सच : कोरोना गफलत का खमियाजा -✍️ हेम शर्मा
📰
🙏 मोहन थानवी 🙏
मानो सच : कोरोना गफलत का खमियाजा -✍️ हेम शर्मा
🇮🇳
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
क्लिक करें खबर सुनें 👉
👇मानो सच : कोरोना गफलत का खमियाजा :: बीकानेर - हेम शर्मा - ( खबर अपडेट )। बीकानेर शहर में कोरोना फैलने का कड़वा सच क्या है ? कोई मानेगा तो कोई कुतर्को की बौछार कर देगा, परन्तु यह सच है कि शहर में लोग कोरोना को लेकर हद दर्ज़े की लापरवाही कर रहे हैं। कोरोना बचाव के स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन किया जा रहा हैं। स्वयं को, अपने परिवार को औऱ समाज को बीमारी बांट रहे है। मानते नहीं है। कोरोना से बचाने के आसान उपायों की पालना नहीं कर रहे हैं भले ही परिणाम भुगत रहे हों। यह तथ्य है कि कोरोना केवल लोगों की लापरवाही से फैल रहा है। कोरोना का वायरस अपने आप किसी के पास नहीं पहुचता। उसे पहुचाया जाता है। हैल्थ प्रोटोकॉल यानि एडवाइजरी का उल्लंघन कोरोना पहुचाने का मार्ग है। मास्क नहीं पहनने, बार बार हाथ नहीं धोने औऱ आपस में सुरक्षित दूरी नहीं रखने के कारण लोग संक्रमित हो रहे हैं। इस बात कि पढ़े लिखे समझदार लोग अनदेखी कर रहे हैं। बचाव के लिए सुरक्षित अनुशासन लोगों की आदत में शुमार नहीं हो पा रहा है। इसी कारण कोरोना परकोटे के लोगों में उनकी गफलत का खामियाजा बनता जा रहा है। अभी तो कोरोना से बचाव ही वेक्सीन है। इस बात को समझना और मानना पड़ेगा। अब भी संकल्प करो कि मास्क लगाएंगे, सोशियल डिस्टेसिग की पालना करेंगे और हाथ धोएंगे। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की कोरोना को लेकर मार्मिक अपील को सुन लो। वे भी जनता की लापरवाही से दुखी है। महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर भी सही बापू को साक्षी रखकर मानवता के लिए ही सही कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन मत करो। मुख्यमंत्री का 2 अक्टूबर से कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन के जनता में प्रणेता बनो। कोरोना से बचो...!
✍️ मानो सच : कोरोना गफलत का खमियाजा -✍️ हेम शर्मा
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏
🙏
मानो सच : कोरोना गफलत का खमियाजा -✍️ हेम शर्मा -
मानो सच : कोरोना गफलत का खमियाजा :: बीकानेर - हेम शर्मा - ( खबर अपडेट )। बीकानेर शहर में कोरोना फैलने का कड़वा सच क्या है ? कोई मानेगा तो कोई कुतर्को की बौछार कर देगा, परन्तु यह सच है कि शहर में लोग कोरोनो को लेकर हद दर्ज़े की लापरवाही कर रहे हैं। कोरोना बचाव के स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन किया जा रहा हैं। स्वयं को, अपने परिवार को औऱ समाज को बीमारी बांट रहे है। मानते नहीं है। कोरोना से बचाने के आसान उपायों की पालना नहीं कर रहे हैं भले ही परिणाम भुगत रहे हों। यह तथ्य है कि कोरोना केवल लोगों की लापरवाही से फैल रहा है। कोरोना का वायरस अपने आप किसी के पास नहीं पहुचता। उसे पहुचाया जाता है। हैल्थ प्रोटोकॉल यानि एडवाइजरी का उल्लंघन कोरोना पहुचाने का मार्ग है। मास्क नहीं पहनने, बार बार हाथ नहीं धोने औऱ आपस में सुरक्षित दूरी नहीं रखने के कारण लोग संक्रमित हो रहे हैं। इस बात कि पढ़े लिखे समझदार लोग अनदेखी कर रहे हैं। बचाव के लिए सुरक्षित अनुशासन लोगों की आदत में शुमार नहीं हो पा रहा है। इसी कारण कोरोना परकोटे के लोगों में उनकी गफलत का खामियाजा बनता जा रहा है। अभी तो कोरोना से बचाव ही वेक्सीन है। इस बात को समझना और मानना पड़ेगा। अब भी संकल्प करो कि मास्क लगाएंगे, सोशियल डिस्टेसिग की पालना करेंगे और हाथ धोएंगे। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की कोरोना को लेकर मार्मिक अपील को सुन लो। वे भी जनता की लापरवाही से दुखी है। महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर भी सही बापू को साक्षी रखकर मानवता के लिए ही सही कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन मत करो। मुख्यमंत्री का 2 अक्टूबर से कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन के जनता में प्रणेता बनो। कोरोनो से बचो...!
< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺*
🌹📻😆
व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
write views