*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
औद्योगिक व व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए बीकानेर से इन शहरों को वायुयान सेवा से जोड़ना जरूरी
📰
🙏 मोहन थानवी 🙏
औद्योगिक व व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए बीकानेर से इन शहरों को वायुयान सेवा से जोड़ना जरूरी
🇮🇳
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, यात्री सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष नरेश मित्तल, नोखा उद्योग संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन व सचिव संजय अग्रवाल ने केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बीकानेर से वाया कोलकाता होते हुए गुवाहाटी एवं गोआ-मुंबई-बीकानेर के लिए भी हवाई सेवा शुरू करवाने बाबत ई मेल द्वारा पत्र भिजवाया । पत्र में बताया गया कि बीकानेर से वाया कोलकाता होते हुए गुवाहाटी एवं गोआ-मुंबई-बीकानेर के लिए भी हवाई सेवा शुरू करवाने के लिए भी प्रयास किये जाए क्योंकि बीकानेर के औद्योगिक व व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने व्यापार के सिलसिले में मुंबई व बेंगलुरु आना- जाना रहता है और जिसमें मुंबई, कोलकात्ता व बेंगलुरु के लिए यात्रा में 24 घंटे से 2 दिन का समय लग जाता है । वर्तमान में इन महानगरों की यात्रा के लिए बीकानेर के नागरिकों को जयपुर व जोधपुर जाना पड़ता है जिससे समय व धन की अनावश्यक हानि होती है । और यदि इन महानगरों के लिए हवाई यात्रा शुरू हो जाती है तो इससे बीकानेर के उद्योग व व्यापार में वृद्धि के साथ ही उड्डयन विभाग को भी भारी राजस्व प्राप्त होगा ।
✍️
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏
🙏
< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺*
🌹📻😆
व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
write views