*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
पत्रकार श्याम शर्मा और समाजसेवी रमेश जोशी को श्रद्धासुमन अर्पित किए
📰
🙏 मोहन थानवी 🙏
🇮🇳
पत्रकार श्याम शर्मा और समाजसेवी रमेश जोशी को श्रद्धासुमन अर्पित किए
बीकानेर 28 सितम्बर | प्रखर पत्रकार श्री श्याम शर्मा और समाजसेवी श्री रमेश जोशी के असामयिक निधन से समाज को व्याप्त क्षति पहुंची है | हंसमुख व्यक्तित्व के धनी दोनों सख्सियतों ने अपने-अपने क्षेत्र में रचनात्मक कार्य किए हैं जिन्हें हम भूल नहीं सकते |
सखा संगम वाट्सएप ग्रुप में ऑनलाईन श्रद्धान्जलि देते हुए सखा संगम के चन्द्रशेखर जोशी ने कहा कि ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, परिश्रमी रमेश जोशी शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर रहे | वे युवा होस्टल के अध्यक्ष-सचिव, रामपुरिया कोलेज स्टूडेंट यूनियन के सचिव,विभागीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक परिषद् के भी सचिव भी रहे | अध्यक्ष एन.डी.रंगा ने कहा कि रमेश जोशी स्वयं टेस्ट करवाने गए, उन्हें भरती कर लिया गया | पर्याप्त देखभाल के अभाव में इन्हें असमय दुनिया छोड़नी पड़ी | मुक्ति के राजेन्द्र जोशी ने कहा कि श्याम शर्मा वरिष्ठ पत्रकार थे जिनकी लोकप्रियता व व्यवहार से हम सभी परिचित हैं | मरू नवकिरण के सम्पादक व्यंग्यकार डॉ. अजय जोशी ने कहा कि दोनों ही व्यक्तित्व हंसमुख-मिलनसार एवं कर्तव्यनिष्ठ थे | एडवोकेट हीरालाल हर्ष, नागेश्वर जोशी, शब्दरंग के राजाराम स्वर्णकार, प्रेरणा प्रतिष्ठान के प्रेमनारायण व्यास, ब्रह्म बगीचा प्रन्यास से ब्रजगोपाल जोशी, शिक्षाविद भगवानदास पडिहार, पूर्व पार्षद खूमराज पंवार, समाजसेवी जन्मेजय व्यास ने भी दोनों शख्सियतों के प्रति अपनी भावांजलि दी |
✍️
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏
🙏
< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺*
🌹📻😆
व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
write views