Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एमजीएसयू की एलएलबी तृतीय वर्ष परीक्षा की तिथियों में संशोधन किया जाए

 *BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐


एमजीएसयू की एलएलबी तृतीय वर्ष परीक्षा की तिथियों में संशोधन किया जाए

 📰 🙏 मोहन थानवी 🙏 












सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।   👇  twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤 

एमजीएसयू की एलएलबी तृतीय वर्ष परीक्षा की तिथियों में संशोधन किया जाए

 🇮🇳

 महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय  की ओर से 18 सितम्बर से 7 दिसंबर तक आयोजित की जा रही एलएलबी तृतीय वर्ष परीक्षा की तिथियों में संशोधन की मांग आसकरण ओझा
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी एमजीएसयू एवं
समस्त विधि तृतीय वर्ष विद्यार्थियों ने कुलपति को ज्ञापन भेज कर की है। ज्ञापन में बताया हैं कि एलएलबी तृतीय वर्ष के परीक्षा दिनांक 18.09.2020 से लगातार शुरू होकर दिनांक 07.10.2020 तक चलेगी। इस दरमियान दो परीक्षा पेपर की दिनांकों मे संशोधन दिनांक 26.09.2020 को वि.वि. प्रशासन द्वारा अचानक मौखिक रूप से किया गया हैं। जो कि कोरोना काल में विद्या्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाला एक तुगलकी फरमान हैं जिसका हम सभी विद्ययार्थी गण विरोध करते हैं।
1. दिनांक 28.09.2020 को होने वाली पेपर-6 की परीक्षा दिनांक 30.09.2020 को कर दी गई है। इसके अगले दिन ही पेपर-7 की परीक्षा 1.10.2020 को है।
2. दिनांक 05.10.2020 को होने पेपर-8 वाली परीक्षा की दिनांक 06.10.20 कर दी गई हैं। इसके अलगे दिन दिनांक 07.10.2020 को पेपर-9 हैै। (दिनांक 06.10.2020 बीकानेर मे सरपंच के चुनाव है।)
उपरोक्त एलएलबी तृतीय वर्ष परीक्षा दिनांक निरन्तर पीरियड में बदलना विश्वविद्यालय एवं कानून के विरूद्ध है। इसके साथ ही कोरोना महामारी के गाइडलाईन एवं सम्बंधित नियमों के विरूद्व भी हैं। किसी भी परीक्षा में 48 घंटे का अंतराल होना आवश्यक होता हैं जबकि 30.09.2020 की परीक्षा के बाद अगले ही दिन 01.10.2020 को विधि की परीक्षा देना सम्भव नही हैं तथा दिनांक 06.10.2020 को सरपंच के चुनाव होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों के हित में नही हैं किसी भी नागरिक को मताधिकार से वंचित नही रखा जा सकता।
इस प्रकार अचानक मौखिक रूप से एवम् बिना लिखित पूर्व सूचना के परीक्षा का समय एवं दिनांक बदलना नियम विरूद्ध और न्याय संगत नही है। कोरोना महामारी की गम्भीर स्थिति में परीक्षा नियंत्रक द्वारा लिया गया यह निर्णय गलत एवं नियमांे के विरूद्व हैं। समस्त विधि तृतीय वर्ष के विद्यार्थी मानसिक रूप से व्यथित एवं भयभीत है।
ज्ञापन में मांग की है कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य, आवागमन एवं कोरोना महामारी की गाइडलाईन के तहत उक्त दो पेपर की पेपर-6 व पेपर-8 की परीक्षाओं की दिनांक संशोधित की जाए तथा इन परिक्षाओ को 11.10.2020 के बाद करवाया जावे। 


 ✍️


📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏 





🙏 


< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺* 🌹📻😆 व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 

अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽




Post a Comment

0 Comments