*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
📰
🙏 मोहन थानवी 🙏
🇮🇳
छात्राओं ने 'मत देने जाना, मास्क लगाना' के सन्देश के साथ रंगोली सजाई.,
कोरोना एडवाइजरी की पालना के साथ प्रत्येक मतदाता दे वोट
कोलायत-बज्जू के अधिकारियों की मतदाता जागरूकता कार्यशाला आयोजित
बीकानेर, 28 सितम्बर। पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता के लिए सोमवार को कोलायत और बज्जू के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की आमुखीकरण कार्यशाला कोलायत की राजपूत धर्मशाला में आयोजित हुई।
इस अवसर पर स्वीप के सहायक प्रभारी राजेन्द्र जोशी ने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक मत अमूल्य है। प्रत्येक मतदाता मतदान करे, इसके लिए जागरूकता के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में मतदान के साथ-साथ कोरोना से बचाव भी जरूरी है। सभी मतदाता कोरोना एडवाइजरी की पालना करे, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
स्वीप प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी हरि शंकर आचार्य ने कहा कि मतदान प्रतिशत वृद्धि के हिसाब से कोलायत और बज्जू, नया कीर्तिमान स्थापित करे, इसके लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। मतदान केंद्र में कोई भी मतदाता बिना मास्क प्रवेश नहीं करे तथा आवश्यक दूरी रखी जाए।
विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी ने कहा कि प्रशासन द्वारा निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर माकूल व्यवस्थाएं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। सभी मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान में भागीदारी निभाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। मतदान प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, खुद भी कोरोना के प्रति सावचेत रहें और दूसरों को भी जागरूक करें।
अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ ना की जाए। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान के साथ, कोरोना से बचाव के लिए सावधानी जरुरी है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मूल सिंह ने आभार जताया। इस अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को छात्राओं ने 'मत देने जाना, मास्क लगाना' के सन्देश के साथ रंगोली सजाई।
✍️
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏
🙏
< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺*
🌹📻😆
व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
write views