Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रदेश स्तरीय आह्वान पर मांगों के लिए शिक्षा विभाग कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर का कलेक्ट्रेट के सामने धरना

 *BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐



प्रदेश स्तरीय आह्वान पर मांगों के लिए शिक्षा विभाग कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर का कलेक्ट्रेट के सामने धरना 







 📰 🙏 मोहन थानवी 🙏 












सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।   👇  twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤 



 🇮🇳

प्रदेश स्तरीय आह्वान पर मांगों के लिए शिक्षा विभाग कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर का कलेक्ट्रेट  के सामने धरना 

शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर द्वारा जिला कलेक्ट्रेट बीकानेर के सामने ग्रेड पे 3600 , 5 सूत्रीय मांग पत्र को लागू करवाने के लिए , प्रदेश व्यापी धरना दिया गया।। संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गिरजा शंकर आचार्य ने बताया कि रविवार को सवेरे 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक  प्रदेश के सभी जिला कलेक्ट्रेट के सामने कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए धरना दिया गया। 
उन्होंने बताया कि सघ की पांच प्रमुख मांगे 1. राजस्थान स्टेट के आधार पर कनिष्ठ सहायक का ग्रेड पे 3600 किया जाए।
2. राजस्थान राज्य मंत्रालय कर्मचारी संघर्ष समिति एवं राज्य सरकार की ओर से श्री गोविंद शर्मा तत्कालीन प्रमुख शासन सचिव वित्त के मध्य हुए शासन से समझौते के निर्णय दिनांक 16.8.2013 के अनुरूप मंत्रालयिक संवर्ग के राजपत्रित एवं अराजपत्रित पदों का नवीन सृजन किया जावे।।
3. शासन सचिवालय , एवं अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत मंत्रालयिक संवर्ग के अराजपत्रित एवं राजपत्रित पदों में व्याप्त असमानता को दूर करते हुए पद, पदोन्नति प्रावधान एवं वेतन में समानता की जावे। इसे हेतु नियमों में संशोधन किया जावे।।
4. वेतन वसूली की अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से प्रतिहारित किया जावे साथ ही कोविड-19 के कारण अनिवार्य वेतन कटौती करने वापस लिया जाए।।
5. शिक्षा विभाग के निदेशालय सहित समस्त राज्य स्तरीय, संभाग स्तरीय, जिला स्तरीय, एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों से शैक्षिक संवर्ग के स्टाफ अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता एवं समक्ष पदों को समाप्त किया जाए तथा इन पदों पर कार्यरत शिक्षक स्टाफ को अन्यत्र पद सहित स्थानांतरित किया जाए। साथ ही कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत शिक्षक स्टाफ को हटाकर विद्यालय में भेजा जाए।।।

संभाग अध्यक्ष- कमल नारायण आचार्य ने बताया कि बीकानेर में धरने पर प्रदेश अध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य , प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास, जिला अध्यक्ष अवि कांत पुरोहित, जिला प्रचार मंत्री मनीष विधानी चार व्यक्ति धरने पर बैठे ‌‌। 
संघ के प्रदेश संरक्षक श्री मदन मोहन व्यास ने कहां की समस्त विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारियों को एकजुट होकर आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी इसके लिए 2013 के भांति संघर्ष समिति का निर्माण करना पड़ेगा। 
समस्त महासंघों संघो के मंत्रालयिक पदाधिकारियों से शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने आह्वान किया है कि बाबुओं के हित में ग्रेड पे 3600 के आंदोलन के लिए एकजुट हों ।। साथ ही श्री व्यास ने समस्त विभागों के युवा मंत्रालयिक कर्मचारियों कि ट्विटर अन्य सोशल मीडिया भर दिए जा रहे समर्थन एवं सहयोग के लिए के लिए आभार प्रकट किया ।।संरक्षक श्री राजेश व्यास ने कहां की वर्ष 2013 के आंदोलन मे संघर्ष समिति के साथ राजस्थान सरकार के द्वारा किये गए समझोतो की पालना राजस्थान सरकार अविलंब करें। बाबू का ग्रेड 3600 आदेश तत्काल प्रसारित करें अन्यथा सरकार को बाबू संवर्ग के द्वारा बड़े आंदोलन का सामना करना पड़ेगा जिसके लिए सभी विभागों के बाबू एकजुट हो रहे हैं। धरने को सफल बनाने में व्यवस्था हेतु राजेंद्र शर्मा ने सहयोग दिया। 
मनीष विधानी जिला प्रचार मंत्री ने बताया कि जितेंद्र पारीक , राजेश सारस्वत, रविंद्र पुरोहित, गिरिराज हर्ष, प्रवीण गहलोत , जितेंद्र गहलोत, लक्ष्मी नारायण बाबा, ओमप्रकाश गोदारा आदि ने धरना स्थल पर आकर संघ की हौसला अफजाई की।।


 ✍️


📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏 





🙏 


< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺* 🌹📻😆 व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 

अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽




Post a Comment

0 Comments