*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
बीकानेर रेलवे स्टेशन पर कैमरे से की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग, अत्याधुनिक तकनीक का कोविड सर्विसलांस कैमरा सक्रिय
📰
🙏 मोहन थानवी 🙏
बीकानेर रेलवे स्टेशन पर कैमरे से की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग, अत्याधुनिक तकनीक का कोविड सर्विसलांस कैमरा सक्रिय
🇮🇳
बीकानेर स्टेशन के एक नम्बर प्लेटफार्म पर सुचारु कोविड सर्विसलांस कैमरा
बीकानेर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रेलवे कई तरह के जतन कर रहा है। स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के लिए पहले रेलवे कार्मिकों को खड़ा करना पड़ता था, लेकिन अब अत्याधुनिक तकनीक का कोविड सर्विसलांस कैमरा सक्रिय है।
इसकी खासयित है कि जो भी व्यक्ति, यात्री इसके सामने से गुजरेगा यह कैमरा उसकी थर्मल स्क्रीनिंग कर लेगा। यदि शरीर का तापमान निर्धारित मापदंड से अधिक होगा, तो एलर्ट करेगा, वहीं दूसरी तरफ लगे कम्प्यूटर स्क्रीन पर उस यात्री का फोटो व शरीर का तापमान भी बताता है।
बीकानेर में है सुचारु…
बीकानेर रेलवे स्टेशन के एक नम्बर प्लेटफार्म पर यह कैमरा सुचारु है। इसके सामने से गुजरने मात्र से शरीर का तापमान बता देता है। हलांकि इन दिनों बीकानेर से हावड़ा, दिल्ली व यशवंतपुर के लिए ही ट्रेनें चल रही है।
कोरोना का डर: ठप है ट्रेनों का संचालन। सोमवार दोपहर को बीकोर स्टेशन पर पसरा सन्नाटा।
समय से पहले आना पड़ता है
जिस व्यक्ति को यात्रा करनी है, उन्हें समय से पहले स्टेशन आना पड़ता है। ताकि उसकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा सके। पहले स्क्रीनिंग का काम रेलवे व आरपीएफ के कार्मिकों को करना पड़त था, अब प्लेटफार्म में प्रवेश करने से पहले उक्त कैमरे के आगे से ही निकलना पड़ता है।
उस व्यक्ति की फोटो कैमरे में आ जाती है, उसी के आधार पर उसके शरीर का तापमान भी तुरंत ही बता देता है। यह कैमरा कम्प्यूटर से जुड़ा होने के कारण आरपीएफ के जवान स्क्रीन पर निगरानी करते है। तापमान के आधार पर ही प्रवेश दिया जाता है।
उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल में बीकानेर स्टेशन के अलावा वर्कशॉप, लालगढ़ स्टेशन, डीआरएम ऑफिस में इस तरह के कैमरे लगाए गए हैं।
रखते है सतर्कता
उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक जितेन्द्र मीणा के अनुसार कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है। स्टेशन पर सर्विसलांस कैमरे से थर्मल स्क्रीनिंग होती है, ट्रेनों को अंदर से सेनेटाइजर किया जा रहा है। प्लेटफार्म पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। अत्याधुनिक मशीन से साफ-सफाई की जा रही है।
✍️
Abhayindia.com
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏
🙏
< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺*
🌹📻😆
व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
write views