Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

46 परिवारों को निःशुल्क राशन वितरित नारायण सेवा संस्थान, बीकानेर

 *BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐


46 परिवारों को निःशुल्क राशन वितरित

नारायण सेवा संस्थान, बीकानेर


 📰 🙏 मोहन थानवी 🙏 












सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।   👇  twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤 



 🇮🇳


46 परिवारों को निःशुल्क राशन वितरित

नारायण सेवा संस्थान, बीकानेर

बीकानेर 27 सिंतबर। नर को नारायण का स्वरूप मानते हुए असहाय, दिव्यांग, मूक बधिर एवम कोरोना महामारी के चलते बेरोजगार हुए गरीब कामगारों को नारायण सेवा संस्थान उदयपुर की शाखा बीकानेर द्वारा निःशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है । जिसमें पूरे भारतवर्ष में 50000 परिवारों को राशन निशुल्क दिया जाएगा। बीकानेर के अंतर्गत 46 परिवारों को निःशुल्क राशन सज्जन निवास में दिया गया। बीकानेर के शाखा संयोजक कमल लोढा ने बताया कि मुख्य अतिथिगण निर्मल बरडिया पर्यावरण प्रेमी, समाजसेवी श्रीपाल कोचर, कमलचन्द बोथरा व्यवस्थापक सज्जन निवास भवन, पवन छाजेड़ अध्यक्ष, तेरापंथ युवक परिषद्, गंगाशहर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गणमान्य अतिथि ने अपने संस्थान की गतिविधियों का अवलोकन किया। संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि संस्थान ने ऐसे जरूरमन्दों के लिए नारायण परिवार राशन योजना के माध्यम से 50 हजार परिवारों तक राशन पहुचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्रत्येक किट मे 15 किलो आटा, 5 किलो चावल, 4 किलो दाल, 2 किलो तेल, 2 किलो शक्कर, 1 किलो नमक एवम आवश्यक मसाले दिए गए।  
महावीर कोचर,(शाखा प्रभारी नारायण सेवा संस्थान) ने अतिथियों का राजस्थान पगडी एवम दुप्पटा के द्वारा स्वागत किया। शाखा की पूरी टीम ने चयनित परिवारों को राशन वितरण मे सहयोग प्रदान किया। संस्थान के शिविर प्रभारी नारायण हरि प्रसाद जी लड्ढा ने बताया कि इस निःशुल्क राशन वितरण शिविर मे पंकज सिपानी, अमित भंसाली, उज्जवल बच्छावत, राजेश बरडिया, आकाश सेठिया, सुरेंद्र सिपानी ने सेवाएं दी। उपरोक्त जानकारी शाखा के मीडिया प्रभारी विनीत बोथरा ने उपलब्ध कराई।

 ✍️


📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏 





🙏 


< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺* 🌹📻😆 व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 

अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽




Post a Comment

0 Comments