*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
देखा-सुना अचम्भा : शारजाह में बने आईपीएल के रिकॉर्ड : राहुल तेवतिया की एक ओवर में पांच छक्के और मयंक अग्रवाल की 45 बॉल में आईपीएल करियर की फर्स्ट सेंचुरी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से परास्त किया
📰
🙏 मोहन थानवी 🙏
🇮🇳
देखा-सुना अचम्भा : शारजाह में बने आईपीएल के रिकॉर्ड : राहुल तेवतिया की एक ओवर में पांच छक्के और मयंक अग्रवाल की 45 बॉल में आईपीएल करियर की फर्स्ट सेंचुरी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से परास्त किया
शारजाह। राहुल तेवतिया की एक ओवर
में पांच छक्के से सजी आतिशी पारी के
दम पर राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को
यहां मयंक अग्रवाल के शतक से
विशाल स्कोर खड़ा करने वाले किंग्स
इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हरा
दिया। इस तरह उसने इंडियन प्रीमियर
लीग में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने
का नया रेकॉर्ड बनाया। पंजाब ने पहले
बैटिंग करते हुए दो विकेट 223 रन
बनाए तो लग रहा था कि 224 रनों का
लक्ष्य किसी पहाड़ से कम नहीं होगा।
लेकिन पहले स्टीव स्मिथ (27 गेंद में
50 रन), मैन ऑफ द मैच संजू सैमसन
(42 गेंदों में 85 रन) और फिर अंत में
राहुल तेवतिया (31 गेंदों में 53 रन) ने
ऐसी तूफानी बैटिंग की कि यह पहाड़ भी
बौना साबित हो गया। रॉयल्स ने न सिर्फ
आईपीएल में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल
करने का रेकॉर्ड बनाया बल्कि इस
टूर्नमेंट में बाद में बल्लेबाजी करते हुए
सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया।
रॉयल्स की यह लगातार दूसरी जीत है,
जबकि किंग्स इलेवन को दूसरी बार
जीत के करीब पहुंचकर हार झेलनी
पड़ी। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी
राजस्थान टीम की शुरुआत उमीद के
मुताबिक नहीं रही। पहला मैच खेल रहे
विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर
महज 4 रन बनाकर शेल्डन कॉटरेल की
गेंद पर सरफराज के हाथों कैच आउट हो
गए। उनका स्कोर 19 रनों के टीम स्कोर
पर गिरा। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ
और संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला और
पारी को आगे बढ़ाया। स्मिथ-संजू की तूफानी बैटिंग
स्मिथ और संजू की जोड़ी ने शमी से
लेकर शेल्डन कॉटरेल तक को निशाना
बनाया और दूसरे विकेट के लिए
तूफानी 81 रनों की पार्टनरशिप कर
डाली। इसमें संजू सैमसन के 20 गेंदों
में 40 और स्मिथ के इतनी ही गेंदों में
38 रन थे। 9वें ओवर की चौथी गेंद
पर जिमी नीशम को सिंगल लेकर
स्मिथ ने 26 गेंदों में अपनी फिटी
पूरी की, लेकिन इसी ओवर की
आखरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के
चक्कर में शमी के हाथों कैच आउट हो
गए। टीम का स्कोर हो गया दो विकेट
पर 100 रन। संजू सैमसन ने 27 गेंदों में
पूरी की फिटी
स्मिथ के आउट होने के बाद मोर्चा
संभाला सैमसन ने। पिछले मैच की ही
तरह वह यहां छक्के पर छक्के उड़ाते नजर
आए। उन्होंने 27 गेंदों में अपनी हाफ
सेंचुरी पूरी करने के बाद टीम के स्कोर
को और रतार देने की कोशिश की। वह
कामयाब भी रहे, लेकिन शमी की गेंद
पर चूके और बाकी का काम केएल
राहुल ने पूरा किया। वह 42 गेंदों में 7
छक्के और 4 चौके की मदद से 85 रन
बनाकर आउट हुए। इसके बाद राहुल
तेवतिया ने मोर्चा संभाला और 18वें
ओवर में शेल्डन कॉटरेल को 5 छक्के
जड़ते हुए राजस्थान की मैच में वापसी
करा दी। अगले ओवर में मोहमद शमी
को राहुल ने एक, जबकि जोफ्रा आर्चर
ने दो छक्का जड़ते हुए राजस्थान को जीत
के करीब पहुंचा दिया। इसी ओवर की
आखिरी गेंद पर राहुल तेवतिया विकेट
के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच
आउट हुए, लेकिन तब तक पंजाब के
हाथ से मैच फिसल चुका था। उन्होंने
31 गेंदों में 7 छक्के की मदद से 53 रन
मारे। 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर
टॉम करन ने मुरुगन अश्विन को चौका
जड़ते हुए राजस्थान रॉयल्स को जीत
दिला दी। मयंक अग्रवाल (106) के
तूफानी शतक और कप्तान केएल राहुल
के साथ उनकी पहले विकेट के लिए
183 रन की बड़ी साझेदारी की मदद से
किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान
रॉयल्स के खिलाफ 2 विकेट पर 223
रन बनाए। किंग्स इलेवन को बल्लेबाजी
का न्योता मिलने पर कर्नाटक के ये
दोनों बल्लेबाज हावी हो गए। अग्रवाल
शुरू से बड़े शॉट खेलने के मूड में
दिखे। उन्होंने 50 गेंदों पर 106 रन
बनाए, जिसमें दस चौके और सात छक्के
शामिल हैं। पिछले मैच में शतक जडऩे
वाले राहुल ने 54 गेंदों का सामना किया
और अपनी 69 रन की पारी में सात
चौके और एक छक्का लगाया। निकोलस
पूरन आठ गेंदों पर 25 रन बनाकर
नाबाद रहे। शारजाह की पिच को शुरू
से ही बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना
जा रहा था। अग्रवाल और राहुल ने
इसका पूरा फायदा उठाया और
आईपीएल में पहले विकेट के लिए
तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी निभायी।
इन दोनों ने पावरप्ले में 60 रन जोड़े।
यह आलम तब था जबकि पावरप्ले के
पहले ओवर में जयदेव उनादकत ने तीन
और अंतिम ओवर में जोफ्रा आर्चर ने
केवल दो रन दिए, लेकिन इस बीच
अग्रवाल ने अंकित राजपूत और
उनादकत पर छक्के लगाए जबकि चौथे
ओवर में गेंद थामने वाले आर्चर का
राहुल ने लगातार तीन चौकों से स्वागत
किया। लेग स्पिनर राहुल तेवतिया के पहले ओवर में लगाए गए उनके दोनों
छक्के दर्शनीय थे। उन्होंने दूसरे लेग स्पिनर
श्रेयस गोपाल पर छक्का लगाकर केवल
26 गेंदों पर 50 रन पूरे किए। अग्रवाल
ने अगले 50 रन हालांकि केवल 19
गेंदों पर बनाए और 45 गेंदों पर सैकड़ा
पूरा करके आईपीएल में यूसुफ पठान
(37 गेंद) के बाद सबसे तेज शतक
जडऩे वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने।
मयंक अग्रवाल की 45 बॉल में आईपीएल
करियर की फर्स्ट सेंचुरी
शारजाह। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के
कप्तान केएल राहुल के बल्ले ने रन बरसाते हुए शतक पूरा किया था। अब इसके
अगले ही मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनके साथ ओपनर मयंक
अग्रवाल ने तूफानी पारी खेलते हुए 45 गेंदों में शतक जड़ा है। यह उनके
आईपीएल करियर का पहला शतक है, जबकि इस सत्र में किसी भी बल्लेबाज
का दूसरा शतक है। दिल्ली के खिलाफ धांसू अर्धशतक लगाने वाले मयंक
अग्रवाल ने राजस्थान के खिलाफ शारजाह के छोटे मैदान का खूब फायदा
उठाया। उन्होंने अंकित राजपूत की गेंद पर पहला छक्का लगाया, जबकि दूसरा
छक्का जयदेव उनादकत की गेंद पर लगाया। इसके बाद तो रेगिस्तान में छक्के की
बौछार शुरू हो गई। उन्होंने अर्धशतक पूरा करने के दौरान 9 चौके और 7 छक्के
लगाए। उन्होंने शतक के लिए 45 गेंदें खेलीं। यहा आंकड़ा उन्होंने 15वें ओवर
की आखिरी गेंद पर श्रेयस गोपाल को चौका जड़ते हुए पूरा किया। उनकी पारी
को टॉम करन ने समेटा। मयंक ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद को सि-
स के
लिए हवाई शॉट खेला, लेकिन गेंद बाउंड्री पार नहीं कर सकी। सीमारेखा के
पास संजू सैमसन ने कैच कर लिया। इस तरह मयंक की पारी का द ऐंड हुआ।
उन्होंने 50 गेंदों में 10 चौके और 7 छक्के की मदद से 106 रनों की पारी
खेली। उनके और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 183 रनों की
साझेदारी हुई।
✍️
युगपक्ष
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏
🙏
< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺*
🌹📻😆
व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
write views