*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
3 लोगों ने प्लाज़्मा डोनेट किया
📰
🙏 मोहन थानवी 🙏
🇮🇳
*जमीअत उलमा बीकानेर प्लाज़्मा डोनेट अभियान के तहत 3 लोगों ने प्लाज़्मा डोनेट किया*
बीकानेर: 28 सितम्बर जमीअत उलमा बीकानेर ने प्लाज़्मा डोनेट अभियान को आगे बढ़ाते हुवे फिर से PBM ब्लड बैंक में 3 प्लाज़्मा डोनेट करवाए,जमीअत उलमा बीकानेर के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने बताया कि बीकानेर में प्लाज़्मा थेरेपी के शुरू होते ही सबसे सामाजिक संस्थाओं में हमारी संस्था ने सरकार की इस पहल पर लब्बैक कहा और इस मानव सेवा को लगातार आगे बढ़ाया जिसपर हम अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं कि हमें इस मानव सेवा का मौक़ा दिया, क़ासमी ने आगे बताया कि आज PBM ब्लड बैंक में3 लोगों ने प्लाज़्मा डोनेट किया ,3 डोनर्स में पहला डोनर मोहम्मद राशिद कोहरी है जो हमारी संस्था के एक्टिव मेम्बर भी है उन्होंने आज प्लाज़्मा दान कर कोरोना संक्रमित मरीजों को पैग़ाम देते हुए कहा कि कोरोना की जंग हमें हौसले से लड़नी है,घबराने की ज़रूरत नही हम इस बीमारी से लड़कर मुल्क को मज़बूत बनायेंगे, साथ ही दूसरे डोनर PBM कम्प्यूटर ऑपरेटर अब्दुल रहमान ख़िलजी रहे जिन्होंने प्लाज़्मा दान कर स्पेशली ब्लड बैंक स्टाफ को धन्यवाद दिया और कहा कि आपने मेरा प्लाज़्मा लेकर मुझे मानव सेवा का मौक़ा प्रदान किया, तीसरे डोनर प्रशांत चक्रवती थे जिन्होंने प्लाज़्मा डोनेट कर सबको धन्यवाद दिया और कहा कि भविष्य में भी अगर मेरे प्लाज़्मा की ज़रूरत पड़े तो में तैयार मिलूँगा बहरहाल अब तक जमीअत उलमा के सहयोग से 27 प्लाज़्मा डोनेट किये जा चुके हैं, क़ासमी ने कहा कि हम इन तीनों डोनर्स का शुक्रिया अदा करते हैं और उन लोगों से अपील करते हैं जो कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव होकर 28 दिन गुज़ार चुके हैं कि वो आगे आकर प्लाज़्मा दान करे, इस मौके पर डॉक्टर अरुण भारती, डॉक्टर प्रेम पड़िहार, डॉक्टर कालूराम, डॉक्टर सोनम, जमीअत उलमा के मेडिकल हैल्प सदस्य मोहम्मद इमरान,अब्दुल क़य्यूम ख़िलजी और अबरार कायमखानी,वसीम भाईऔर जमीअत उलमा बीकानेर के महासचिव मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी मौजूद थे।।
✍️
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏
🙏
< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺*
🌹📻😆
व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
write views