Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

वाई-फाई हुआ बीकानेर रेलवे स्टेशन

रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा से यात्रियों को मिलेगा लाभ - केन्द्रीय राज्यमंत्री

बीकानेर, 13 दिसम्बर 2017। केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा शुरू होने से यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। मेघवाल बुधवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर, रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई गई तेज व निःशुल्क वाई-फाई सेवाओं के शुभारम्भ अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रेल यात्री व उन्हें छोड़ने-लेने आए लोग, इन्टरनेट के द्वारा पूरे विश्व से जुड़ सकेंगे। वे प्लेटफॉर्म पर इंतज़ार के दौरान अपने मोबाइल पर ताजा समाचार, मौसम सम्बन्धी नवीनतम जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे तथा सोशल मीडिया, ई-मेल, डाउनलोडिंग, वीडियो कॉलिंग आदि भी कर सकेंगे।       

       मंडल रेल प्रबंधक ए के दूबे ने बताया कि ये सेवाएं बुधवार से शुरू कर दी गई हैं। पहले आधे घंटे के दौरान 30 से 40 एमबीपीएस स्पीड मिलेगी व फिर सामान्य स्पीड पर इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके लिए 10 एक्सिस स्विच व 20 एक्सिस पॉइंट स्थापित किए गए हैं।   इस अवसर पर एडीआरएम सुरेश चंद्रा, डॉ. मीना आसोपा, जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल, सीनियर डीईएन एन के शर्मा, एसीएम जितेन्द्र शर्मा, डी के शुक्ला, ए के चोयल, हर्षवर्धन, डी पी पच्चीसिया, राजकुमार पारीक, पूनमचंद भाटी सहित बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी व आमजन उपस्थित थे।

यूं मिलेगी सुविधा - 

सीनियर डीसीएम सी आर कुमावत ने बताया कि आमजन को अपने मोबाइल, लेपटॉप आदि पर वाई-फाई सेटिंग पर रेलवायर नेटवर्क सलेक्ट कर, तंपसूपतमण्बवण्पद पर ब्राउजर खोलना होगा। फिर वाई-फाई लॉगिन स्क्रीन पर अपना फोन नंबर दर्ज कर, रिसीव एसएमएस दबाने पर एसएमएस के माध्यम से 4 डिजिट का ओटीपी कोड प्राप्त होगा। यह कोड वाईफाई लॉगिन स्क्रीन पर एंटर कर, डन प्रेस करना होगा। इसके बाद उपभोक्ता चेकमार्क दिखने पर तेज व निःशुल्क वाई-फाई से जुड़ सकेंगे।

- मोहन थानवी

Post a Comment

0 Comments