Type Here to Get Search Results !

अब दिल्ली दूर नहीं...

   *खबरों में बीकानेर*  /

- सितंबर 2017 की 26 तारीख बीकानेरियन के लिए खास बनेगी। बीते वर्षों से बीकानेर-दिल्ली-बीकानेर हवाई मार्ग से नियमित सेवा आरंभ होने पर खुश उद्यमियों-व्यापारियों ने बीकानेर के बड़ी-पापड़, मोठ से बने भुजिया, ऊन उद्योग को पंख लगने की आशा भी व्यक्त की है। ऐसी ही आशाओं के साथ दिल्ली तक उड़ कर पहुंचने के लिए आश्वस्त बीकानेर के उद्यमियों ने इस हवाई यात्रा के लिए नियमित विमान सेवा उद्घाटन के दिन का इंतजार शुरू कर दिया है। यूं तो यह इंतजार तब ही से हो रहा है जब संत लाल बाबाजी और बीकाजी समूह के सतत प्रयासों के सुफल में बीकानेर में वायुयान सेवा के लिए तत्कालीन उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल भाई पटेल ने बीजारोपण किया था। बीकानेर से जयपुर तथा बीकानेर से दिल्ली और अन्य महानगरों तक हवाई सेवाओं के लिए बीते वर्षों से प्रयासरत बीकाजी ग्रुप के फन्ना बाबू उर्फ शिवरतन अग्रवाल सहित तमाम व्यापारियों, उद्यमियों के स्वप्न को साकार होने में जो समय लगा उस समय में बीकानेर से जयपुर तक उड़ान भरने का सपना भी साकार हुआ। बताते चलें कि प्रयासों के दौरान यहां सुप्रीम प्रतिनिधि राजेश गोयल और उद्यमियों के बीच अनौपचारिक मुलाकात हुई थी जिसमें बीकानेर - जयपुर के बीच हवाई यात्रा आरंभ करवाए जाने के प्रयासों पर भी चर्चा हुई थी और सर्वविदित है, देर हुई मगर हां, बीकानेरियन को जयपुर तक उड़ान भरने का अवसर मिला। जयपुर के लिए पहली उड़ान में उद्यमियों ने यात्रा की और इस बार दिल्ली के लिए भी शख्सियतों ने बुकिंग करवाई है। हालांकि उद्यमियों ने दबी जुबान में बीकानेर-दिल्ली के लिए उड़ान भरने तथा वहां से वापसी के समय में सहूलियत चाही है मगर अभी इसकी मांग नहीं की गई। उद्यमियों की मंशा के अनुसार उनके लिए सहूलियतों में शामिल है यहां व दिल्ली से टेकओवर करने का समय। बता दें कि बीते वर्ष व्यापार मंडल से जुड़े तथा विभिन्न व्यापारी संगठनों के उद्यमियों ने यहां से जयपुर तक नियमित हवाई सेवा को सफल बनाने पर बल दिया था। बाद में मामला यात्री संख्या पर अटक गया था । इसके अलावा बीते वर्ष ही एक नवंबर को जोधपुर से दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू कर दिए जाने को लेकर बीकानेर को इस विकासक्रम में पीछे रखे जाने पर दबे स्वर में नाराजगी भी जताई थी। जबकि ट्रायल के तौर पर नाल एयरपोर्ट पर जयपुर से आए विमान ने पहले बीकानेर की जमीन को चूमा फिर ख्यातनाम उद्यमियों को जयपुर तक उड़ान भी भरवाई थी। इसी सिलसिले में दिल्ली तक उडऩे के लिए अन्य संगठनों एवं प्रतिनिधियों के साथ साथ बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा प्रयास युद्धस्तर पर जारी रहे। ऐसे ही प्रयासों के तहत वरिष्ठ उद्यमी मखन लाल अग्रवाल के निवास पर निजी स्तर पर उद्यमियों ने चर्चा की गई। मंडल के कोषाध्यक्ष घनश्याम लखाणी ने बताया कि संत लाल बाबा के आशीर्वाद स्वरूप यहां से दिल्ली तक हवाई सेवा आरंभ होने से न केवल बीकानेर के उद्योग-धंधों को विकसित होने के अवसर मिलेंगे बल्कि साथ ही साथ शिक्षा और अनुसंधान के लिए भी दुनिया का ध्यान बीकानेर आकर्षित कर सकेगा। कोषाध्यक्ष घनश्याम लखाणी के अनुसार पदाधिकारी शिवरतन अग्रवाल ने बीकानेर से जयपुर तथा दिल्ली हवाई सेवा आरंभ करवाने की मंशा से निजी स्तर पर प्रयास किए, उनके सहयोग से यहां आए विशेषज्ञों, उद्यमियों को इस मार्ग पर नियमित सेवाएं चालू होने पर सफलता के लिए आश्वस्त किया गया एवं वांछित तात्कालिक साधन-सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए भी बीकानेर आगे रहा। बीकानेर-दिल्ली-बीकानेर टेकओवर एवं लैंडिंग के सुबह-शाम के समय तय करने संबंधी उद्यमियों की मांग पर प्राधिकरण को विचार करना चाहिए। 

-मोहन थानवी (वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार एवं रंगकर्मी) 

विश्वास वाचनालय, सादुल कॉलोनी, बीकानेर

*अब दिल्ली दूर नहीं....*

दैनिक युगपक्ष में 18/9/17 को कॉलम शहर की डगर ...

*********

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies