Type Here to Get Search Results !

बीकानेर में निःशुल्क पंजाबी कक्षाएं बुधवार से

बीकानेर 6/6/17। बीकानेर  शहर में रह रहे सिक्ख समाज के लोगों में पंजाबी भाषा के प्रति जागरुकता लाने व उन्हें गुरुमुखी लिपी में साक्षर करने के लिए निःशुल्क पंजाबी कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। धनसिक्खी डाॅट काॅम तथा शहर की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के संयुक्त प्रयास से आयोजित होने वाली ये कक्षाएं बुधवार 7 जून 2017 से गुरुद्वारा नानक दरबार लालगढ में सुबह 7.30 बजे से शुरु होंगी। लगभग 20 दिनों तक चलने वाली इन कक्षाओं में सभी धर्म, जाति व आयु वर्ग के इच्छुक लोग हिस्सा ले सकते हैं। धन सिक्खी डाॅट काॅम के पंजाबी (गुरुमुखी) प्रशिक्षक कुलदीप सिद्धू ने बताया कि इन कक्षाओं के माध्यम से न सिर्फ समाज के बच्चों व बडों को गुरुमुखी का अक्षर ज्ञान ही करवाया जाएगा बल्कि उन्हें सिक्खों के अनूठे और अनमोल इतिहास से भी अवगत करवाया जाएगा। गुरुद्वारा नानक दरबार लालगढ के प्रधान दिलीप सिंह ने बताया कि गत वर्ष भी पंजाबी कक्षाओं का आयोजन किया गया था जिसमें शहर व समाज के लोगों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि बिना गुरुमुखी पढे सिक्खों का इतिहास पढना असंभव कार्य है क्योंकि ज्यादातर इतिहास व धार्मिक ग्रंथ गुरुमुखी में ही लिखे हुए हैं। इन कक्षाओं के लिए आवेदन पत्र गुरुद्वारा नानक दरबार में निःशुल्क उपलब्ध है, इसके अलावा मौके पर भी आवेदन किया जा सकता है। पंजाबी पढे, पंजाबी लिखें और पंजाबी होने का गर्व महसूस करें।
-- मोहन थानवी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies