Type Here to Get Search Results !

एसपी ने की थानों की बागडोर में कसावट



एसपी ने की थानों की बागडोर में कसावट
बीकानेर ।
पुलिस विभाग बीकानेर में कुछ पुलिस निरीक्षकों व उप निरीक्षकों को नवीन जिम्मेदारियां सौंपते हुए स्थानांतरित किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीपसिंह कपूर ने अपने जारी किए आदेश में चार सीआई, 17 एसआई और 15 एएसआई की अदला-बदली की है।
उन्होंने सीआई ऋिषिराज सिंह को पुुलिस लाइन से संचित निरीक्षक पुलिस लाइन बीकानेर, धर्मसिंह मीणा को पुलिस परामर्श एवं सहायता केन्द्र, मोहम्मद अनवर को प्रभारी विशेष अनुसंधान प्रकोष्ठ एवं सीआई धरमचंद पूनिया को महिला अपराध निवारण प्रकोष्ठ प्रभारी का दायित्व प्रदान किया है।
इसके अलावा एसआई अनिल कुमार को नोखा से देशनोक थाना प्रभारी, सुरेन्द्र को कोटगेट से दंतौर थानाधिकारी, जयसिंह को पुलिस लाइन से नोखा, रघुवीरसिंह को पुलिस लाइन से श्रीडूंगरगढ़, वेदपाल को पुलिस लाइन से मुक्ताप्रसाद पुलिस चौकी, सांवरमल को पुलिस लाइन से नोखा, जसवीर कुमार को पुलिस लाइन से नोखा पुलिस चौकी, आनंद मिश्रा को पुलिस लाइन से पुलिस चौकी बीछवाल थाना, जगदीश सिंह को पुलिस लाइन से नयाशहर थाना, शंकरलाल पुलिस लाइन से सदर, गुरवरणसिंह पुलिस लाइन से महाजन, समरवीर सिंह पुलिस लाइन से कोटगेट, सरेन्द्र कुमार को पुलिस लाइन से जेएनवीसी थाना, नंदकुमार को पुलिस लाइन से महिला थाना, अशोक बिश्नोई को पुलिस लाइन से जिला विशेष शाखा, शुभकरण को पुलिस लाइन से पुलिस नियंत्रण कक्ष, महेश कुमार को पुलिस लाइन से यातायात थाना की जिम्मेदारी दी है।

15 एएसआई बदले
इसके आलावा पुलिस अधीक्षक डॉ. कपूर ने 15 एएसआई काे इधर-उधर  किया है। आदेश के अनुसार एएसआई जीवराज को गोगागेट पुलिस चौकी कोतवाली से छत्तरगढ़, रामसिंह को नोखा से गोगागेट पुलिस चौकी कोतवाली, हेतराम को जेएनवीसी से पूगल, अब्दुल सत्तार को पुलिस लाइन से पूगल, राजेश कुमार सदर से जेएनवीसी थाना, बजरंगलाल मीणा को पुलि लाइन से नोखा, लालचंद को पुलिस लाइन से नोखा, संत कुमार पुलिस लाइन से जेएनवीसी, जगदेव को पुलिस लाइन से कोटगेट, मनीराम को लूणकरणसर से बज्जू, ब्रह्मप्रकाश को बज्जू से पुलिस चौकी बड़ाबाजार कोतवाली, महेश कुमार पुलिस लाइन से कोटगेट, बलवंतराय को अपराध शाखा से पीबीएम चौकी सदर थाना, अमीचंदं को पुलिस लाइन से जिला विशेष शाखा और नारायणराम को पुलिस चौकी बड़ाबाजार कोतवाली से यातायात थाने में पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा 11 हैड कांस्टेबलों 53 पुलिस कांस्टेबलों को जिले विभिन्न थानों, पुलिस चौकियों एवं कार्यालय में भेजा गया है।

इससे इतर; गंगाशहर एसएचओ के पद पर अमरजीत चावला कायम रहेंगे। इस संबंध में बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक बिपिन कुमार पाण्डेय ने आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार दो दिन पूर्व पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार गंगाशहर थाना प्रभारी अमरजीत चावला का स्थानांतरण श्रीगंगानगर किया गया था। इन आदेशों को निरस्त कर दिया गया। नए आदेश के अनुसार अमरजीत चावला गंगाशहर में एसएचओ के पद पर बने रहेंगे।

10 निरीक्षकों का थाना/जिला बदला
रेंज पुलिस महानिरीक्षक बिपिन कुमार पाण्डेय ने आदेश जारी कर चार उप निरीक्षकों को ट्रांसफर कर जिला बदला है। आदेश के मुताबिक सुरेन्द्र कुमार को बीकानेर से श्रीगंगानगर, कुलदीप सिंह को बीकानेर से चूरू, पुरुषोत्तम को श्रीगंगानगर से बीकानेर, मुख्तयार सिंह को हनुमानगढ़ से बीकानेर स्थानांतरित किया है।
इसके अतिरिक्त अमित कुमार को बीकानेर से चूरू, ज्योति नायक को बीकानेर से श्रीगंगानगर, दिनेश सहारण को श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़, किशनलाल को हनुमानगढ़ से चूरू, महेश कुमार को हनुमानगढ़ से बीकानेर, रमेश को श्रीगंगानगर से चूरू भेज गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies