" नकद इनाम मिलेंगे "

बीकानेर  5 मई 2018 । राजस्थान सिंधी अकादमी जयपुर की तरफ से प्रदेश के 5 शहरों में 19 मई से सिंधी आइडियल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । अजमेर में 19 मई को आरंभ होने वाली प्रतियोगिता का फाइनल 10 जून को अजमेर में होगा।  इस बीच कोटा जयपुर जोधपुर और उदयपुर में भी सिंधी आइडियल गायन प्रतियोगिता होगी।  प्रतियोगिता विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।  प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एकेडमी द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करना होगा।. एकेडमी सचिव ईश्वरलाल मोरवानी ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए संबंधित शहरों में प्रभारी से संपर्क किया जा सकता है।

 साहित्यकार मोहन थानवी ने बताया कि प्रतियोगिता में ही केवल सिंधी गीत लोकगीत लाडा और  शास्त्रीय संगीत आधारित सिंधी गीत शामिल किए जाएंगे।  प्रतिभागियों को तीन गीत तैयार करने होंगे जो कि एक कार्यक्रम में पेश गीत के बाद उसे रिपीट नहीं किया जा सकेगा । एकेडमी से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर से भाग लेने के इच्छुक प्रतियोगी विश्वास वाचनालय/ मासिक सुजागु सिंधी से जानकारी ले सकते हैं अथवा सीधा अकैडमी में संपर्क कर सकते हैं।
- मोहन थानवी।