सात ओवरों में आर-पार; कुल 40 लाख के इनाम 

( श्रीराम प्लेयर्स की टीम ने धरणीधर की टीम को हरा बनी विजेता ) 

बीकानेर। वंडर सीमेंट साथ:7 क्रिकेट महोत्सव में बीकानेर सहित 298 स्थानों पर तहसील स्तरीय मैच का फाईनल सफलतापूर्वक खेला गया। रविवार को बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज खेल मैदान में हुए तहसील स्तरीय फाईनल मैच में श्रीराम प्लेयर्स ने धरणीधर की टीम को हराया। पहले खेलते हुए धरणीधर की टीम ने निर्धारित सात ओवरों में 54 रन बनाकर ऑल आऊट हो गयी। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीराम प्लेयर्स की टीम ने छठे ओवर में विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। बतौर अतिथि पहुंचे सेवानिवृत्त तहसीलदार गोपीकिशन, सत्यनारायण उपाध्याय, क्रिकेट प्रतियोगिता के कोर्डिनेटर राजीव शर्मा, आशीष पावा, गजेंद्र उपाध्याय ने श्रीराम प्लेयर्स की टीम को सात हजार रुपए का चैक, ट्रॉफी प्रदान की। क्रिकेट कमेंट्री राजीव शर्मा ने की। 

सात ओवरों में आर-पार; कुल 40 लाख के इनाम 

 जिला स्तर पर पहुंचने वाली प्रत्येक टीम को टी-शर्ट, लोअर, कैप दिए जाएंगे। जानकारी में रहे कि वंडर सीमेंट साथ:7 क्रिकेट महोत्सव 2017 क्रिकेट से जुड़ा विश्व का सबसे बड़ा उपभोक्ता समावेशी अभियान है, जहां भारत के तीन बजे राज्य राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात से 48 हजार लोग हिस्सा लेंगे। यह सात खिलाड़ी 7 ओवरों वाला रोमांचक खेल है जो हमारे राज्यों के सभी इलाकों के लोगों को मैदान में उतरकर अपनी प्रतिभा दिखाने का और अपने क्रिकेट के सपनों को हकीकत में बदलने का मौका होगा। तहसील स्तर से फाईनल तक टूर्नामेंट में विजेता टीमों को कुल 40 लाख रुपए के ईनाम दिए जाएंगे, जिसमें प्रतियोगिता जीतने वाली टीम को साढ़े तीन लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा। 

- मोहन थानवी