महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी का 15 वां स्थापना दिवस 7 जून को मनाया जाएगा 

बीकानेर 6 जून 2018 । शिक्षा और शैक्षणेत्तर गतिविधियों में  अपनी विशिष्ट पहचान राजस्थान में बनाने वाले महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी का 15 वां स्थापना दिवस 7 जून को नवाचार के साथ मनाया जाएगा । नवाचारों में सामाजिक सरोकारों का निर्वहन करते हुए  इस बार प्रकृति मित्र बनकर प्रकृति के साथ रहना और विवि कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए निशुल्क शिविर लगाया जाना शामिल है । नवाचारों की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए विश्वविद्यालय जुलाई से आरंभ होने वाले नए शिक्षा सत्र में नए पाठ्यक्रम के रूप में राजस्थानी पाठ्यक्रम और युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने वाला पौरोहित्य कार्य का पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। यह जानकारी कुलपति प्रोफेसर भागीरथ सिंह ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दी।   उन्होंने बताया कि यह दूसरा अवसर है जब MGSU स्थापना दिवस मना रही है । यह परंपरा गत वर्ष आरंभ हुई ।   इसी कड़ी में दूसरी बार मनाया जाने वाला स्थापना दिवस समारोह सुबह 6:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक मनाया जाएगा। अतिथि के रुप में बीकानेर तकनीकी विवि के कुलपति प्रोफेसर HD चारण और स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर B R छिंपा मौजूद रहेंगे " हमारा ध्येय समर्थ विश्वविद्यालय " का आगाज संबित सोमगिरी जी के सान्निध्य में 15 कुंडीय महायज्ञ से होगा। स्टाफ के स्वास्थ्य को वरीयता देते देखते हुए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा और डॉक्टर गणेश नारायण चौहान की लिखी पुस्तक क्या खाएं और क्यों प्रदान की जाएगी। विवि परिसर को गुरुकुल सदृश्य स्वरूप देते हुए प्रकृति मित्र बनकर विवि स्टाफ और विद्यार्थी पेड़-पौधों से संवाद करेंगे। विवि परिसर में भ्रमण करने वाले पशु पक्षियों हिरण आदि के लिए छोटे कुंड बनाकर पेयजल का प्रबंध किया जाएगा।  पेड़ों की टहनियों शाखों पर परिंडे लगाए जाएंगे। कर्मचारियों की खेलकूद आदि की प्रतियोगिताएं भी होंगी। प्रेस वार्ता में प्रोफ़ेसर भागीरथ सिंह ने बीवी की उपलब्धियां भी बताई जिनमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्तर पर साइकिलिंग खेल में पदक प्राप्त करना शामिल था । इस अवसर पर बिट्ठल बिस्सा ने सभी का परिचय कराया। कार्यवाहक कुलसचिव मौजूद थे। - ✍️ मोहन थानवी