MGSU
मूल्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा संभाग के महाविद्यालय स्तर पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता ‘‘मूल्य शिक्षा के संवर्द्धन में युवाओं की भूमिका‘‘ का परिणाम आज घोषित कर दिया गया। यह प्रतियोगिता महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के मदन मोहन मालवीय मूल्य शिक्षा केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता परिणाम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए निदेशक, प्रो. एस.के. अग्रवाल ने बताया कि निबन्ध प्रतियोगिता हेतु विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय विभागों से कुल 915 प्रविष्टियां प्राप्त हुई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः 5100/-, 3100/- 2100/-आठ सांत्वना पुरस्कार (प्रत्येक पुरस्कार रू 500/-) रखे गये। प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर क्रमशः श्रीमति कमला देवी गुरूदत्त मित्तल महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सरदारशहर की कोमल जागिड़ एवं भारती पारीक ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान इंदिरा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हनुमानगढ की रोशनी ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार कमला देवी गुरूदत्त मित्तल महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सरदारशहर की मीनाक्षी गोठ, निकीता सोनी, प्रीति पारीक, सिद्धिता बरदिया, शिवा कन्या महाविद्यालय, खाजूवाला की अल्का सोनी, रेखा पारीक, इंदिरा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हनुमानगढ की ममता एवं अम्बिका महाविद्यालय, हनुमानगढ की प्रीति स्वामी ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. सीमा शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। सभी प्रतिभागियों के प्रतिभागिता प्रमाण पत्र उनसे सम्बद्ध महाविद्यालय को भेज दिये गये है। छात्र सम्बद्ध महाविद्यालय से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है।
🎁📖✒️🎁