Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : दिनभर में हुए विभिन्न कार्यक्रम




खबरों में बीकानेर 

बीकानेर : दिनभर में हुए विभिन्न कार्यक्रम 

बीकानेर : ऐसे संस्थानों से स्पष्टीकरण लिया जाए - जिला कलेक्टर 

पुष्करणा ब्राह्मण समाज स्वजातीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता व्यास और छंगाणी टीम के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला 

धीरज विहार कॉलोनी में किया हवन 

देश भक्ति के रंगों से सराबोर हुआ रवीद्र रंगमंच

एम एस कॉलेज में पूर्व छात्रा मिलन समारोह आयोजित

एल्युमिनाई ने पुरानी यादों को किया ताज़ा

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने जनसुनवाई में अधिकारियों को दिए निर्देश
कहा- नियम सम्मत कार्यों में लापरवाही ना हो

विभिन्न विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 45 लाख रुपये की राशि जारी की

76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन व मुशायरा आयोजित हुआ


















बीकानेर : दिनभर में हुए विभिन्न कार्यक्रम 

बीकानेर : ऐसे संस्थानों से स्पष्टीकरण लिया जाए - जिला कलेक्टर 

पुष्करणा ब्राह्मण समाज स्वजातीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता व्यास और छंगाणी टीम के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला 

धीरज विहार कॉलोनी में किया हवन 

देश भक्ति के रंगों से सराबोर हुआ रवीद्र रंगमंच

एम एस कॉलेज में पूर्व छात्रा मिलन समारोह आयोजित

एल्युमिनाई ने पुरानी यादों को किया ताज़ा

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने जनसुनवाई में अधिकारियों को दिए निर्देश
कहा- नियम सम्मत कार्यों में लापरवाही ना हो

विभिन्न विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 45 लाख रुपये की राशि जारी की

76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन व मुशायरा आयोजित हुआ




देश भक्ति के रंगों से सराबोर हुआ रवीद्र रंगमंच

बीकानेर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को रवींद्र रंगमंच पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत नृत्य, लोक संगीत और संस्कृति आधारित गीत नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां देकर रवीन्द्र रंगमंच को देशभक्ति के रंगों से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) रमेश देव, उपायुक्त निगम यशपाल आहूजा, अतिरिक्त निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा गोपाल राम बिरदा ,अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी सत्येन्द्र राठौड़, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पंड्ये सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

इन संस्थाओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियां

कार्यक्रम में सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने तीन रंग से सजा आसमान, मेलबर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा सरस्वती वंदना, जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित नाट्य, लोक नृत्य, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल द्वारा सूरज बदले चंदा बदले, नालंदा पब्लिक स्कूल सड़क सुरक्षा, ज्ञान भारती एजुकेशन सोसाइटी द्वारा कत्थक नृत्यप्रस्तुति, डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल द्वारा देश मेरा रंगीला, वीणा नृत्य अकादमी की ओर से कत्थक, सार्थक अकेडमी समूह गान सहित अन्य संस्थाओं के विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। राजकीय उच्च माध्यमिक मूक बधिर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य चक दे इंडिया ने भी दर्शकों की खूब तालियां लूटी। रविंद्र रंगमंच पर प्रस्तुतियां देने वाले करीब 300 प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। 

परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण परिवहन विभाग की ओर से प्रस्तुत की गई नाटिका रही। परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा के नियमों की अनुपालन करने के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से इस नाटक का मंचन किया गया। 

एम एस कॉलेज में पूर्व छात्रा मिलन समारोह आयोजित

एल्युमिनाई ने पुरानी यादों को किया ताज़ा




बीकानेर,25 जनवरी। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में सुदर्शना पूर्व छात्रा समिति द्वारा शनिवार को एल्युमिनियम मीट का आयोजन किया गया । वर्ष 1980 से लेकर गत वर्ष तक की एलयूमिनाई छात्राओं ने कार्यक्रम में शिरकत कर अपने पुराने दिनों को याद किया। "एल्युमिनी संगम 2025 -यादों का त्योहार: सुदर्शन के द्वार " नाम से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में एल्यूमिनी मीट के साथ-साथ वर्कशॉप फॉर आर्ट एंड कल्चर का भी आयोजन किया गया । डॉ शचि व्यास, सहायक आचार्य संगीत विभाग एम. एस. कॉलेज ने संगीत कार्यशाला के अंतर्गत विभिन्न रागों ,वाद्य यंत्रों और इस विद्या की बारीकियां से छात्राओं को परिचित करवाया।
 इन्ना सुथार ,फैशन डिजाइनर ने फैशन डिजाइनिंग कार्यशाला में कपड़ों पर गोटा पत्ती वर्क ,मिरर वर्क तथा कपड़ों की नाप से संबंधित जानकारियां प्रदान की।
डॉ सुमिता ऐरन,रिसर्च ऑफिसर निदेशालय स्कूल शिक्षा द्वारा आयोजित लिपन आर्ट कार्यशाला में विभिन्न कलात्मक वस्तुओं का प्रदर्शन कर छात्राओं को इस कला की आधारभूत जानकारियां प्रदान की।
डॉ रश्मि राय रावत , रिसचर एंड स्पीकर द्वारा पर्यटन कला व संस्कृति कार्यशाला में पर्यटन के विभिन्न आर्थिक सामाजिक व पर्यावरणीय पहलुओं पर प्रकाश डाला। 
भाग्यश्री गोदारा , सहायक निदेशक जनसंपर्क द्वारा आयोजित मास मीडिया एंड कम्युनिकेशन कार्यशाला में पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए सोशल मीडिया का अध्ययन हेतु रचनात्मक प्रयोग करने तथा इसके दुष्प्रभावों से छात्राओं को सचेत रहने की सलाह दी गई। लेखिका कविता मुकेश ने रचनात्मक लेखन कार्यशाला में लेखन की विभिन्न विधाओं से परिचित करवाते हुए छात्राओं को विषय चयन की बारीकियां समझाई। कार्यशालाओं के संयोजन व संचालन में समिति के सलाहकार मंडल डॉ शशि बिदावत व डॉ नीरू गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
वरिष्ठतम एलुमनी डॉ ज्योत्सना ओझा का माल्यार्पण किया गया।  
प्राचार्य अभिलाषा आल्हा ने अतिथियों का स्वागत किया । पूर्व छात्रा समिति की अध्यक्ष डॉ विभा बंसल ने कहा कि महाकुंभ के संगम की भांति यह समारोह भी पूर्व छात्राओं का संगम है जिसमें सभी छात्राएं समान स्तर पर आकर मिल रही हैं। अक्षरा पुरोहित द्वारा प्रस्तुत गीत "आज जाने की जिद ना करो" तथा नंदिनी स्वामी व कुमकुम सुथार द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने कार्यक्रम में उल्लास का संचार किया। डॉ हिमांशु कांडपाल व डॉ सीमा व्यास के द्वारा विभिन्न मनोरंजक गतिविधियां पूर्व छात्राओं के लिए आयोजित की गई। समिति द्वारा कार्यशाला संयोजकों व भामाशाहों को सम्मानित किया गया। समिति की सचिव डॉ रीना साहा ने वर्ष पर्यंत किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । उपाध्यक्ष डॉ सुशीला ओझा ने समिति की ओर से महाविद्यालय के विस्तार हेतु भूमि आवंटित करने की मांग का प्रस्ताव रखा। 
 डॉ नूरजहां द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ राधा सोलंकी तथा रिपोर्टिंग सुमन बिश्नोई द्वारा की गई । इसके साथ ही डॉ विनोद कुमारी, डॉ ऋचा मेहता, नीतू परिहार, तनुजा कंवर, सुमन तंवर, पूजा कुम्हार, प्रियंका सारस्वत , रितु गहलोत व एलुमनी वालेंटियर्स का सराहनीय योगदान रहा ।


बीकानेर : ऐसे संस्थानों से स्पष्टीकरण लिया जाए - जिला कलेक्टर 

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रत्येक स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश




बीकानेर, 25 जनवरी। जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक शनिवार को जिला कलेक्टर सभागार में जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने प्रत्येक स्वास्थ्य सेवा, योजना तथा कार्यक्रम की जिला, खंड तथा सेक्टर स्तर पर समंकों के आधार पर नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए ताकि जिला सभी रैंकिंग में उच्च स्थान पर रहे और आमजन को श्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने लगातार कम प्रगति वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश सीएमएचओ डॉ पुखराज साध को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिमाह 15 तारीख तक मासिक प्रगति प्रतिवेदन सभी अधिकारियों के साथ साझा किए जाए और आगामी बैठक से पहले कम प्रगति वाले संस्थानों से स्पष्टीकरण लिया जाए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  सोहनलाल ने मां वाउचर योजना में जारी हो चुके निःशुल्क सोनोग्राफी वाउचर के काफी संख्या में एक्सपायरी को गम्भीरता से लिया और सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने एनीमिया मुक्त राजस्थान के अंतर्गत जिले में विशेष नवाचार अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ साध ने पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं में प्रगति सुधार के निर्देश सभी ब्लॉक सीएमओ को दिए। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने मातृ शिशु स्वास्थ्य से संबंधित एएनसी, कम से कम 4 एएनसी, डिलीवरी टीकाकरण जैसे विषयों की समीक्षा की। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा द्वारा दो बच्चों पर नसबंदी, अंतरा इंजेक्टबल, छाया सहित नियत सेवा दिवसों की समीक्षा की गई। उन्होंने एनीमिया मुक्त राजस्थान तथा गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम की उपलब्धियां भी प्रस्तुत की। जिला टीबी अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी ने टीबी मुक्त भारत, स्पूटम जांच, निक्षय पोषण योजना के साथ निशुल्क जांच योजना की प्रगति पर चर्चा की। डीपीएम सुशील कुमार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर पोर्टल, एचएफआर पोर्टल पर नियमित इंद्राज की समीक्षा की। जिला कार्यक्रम समन्वयक पीसीपीएनडीटी महेंद्र सिंह चारण द्वारा जन्म पर लिंगानुपात सुधार हेतु चर्चा की गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ अनुरोध तिवारी द्वारा हेपेटाइटिस बी जन्म डोज, एएफपी सर्विलांस तथा टीकाकरण से ड्रॉप आउट हुए बच्चों को लेकर रिपोर्ट प्रस्तुति दी गई। बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक सीएमओ, ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी तथा विभिन्न सीएचसी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे। 

*निशुल्क दवा योजना में 33 महीनो से लगातार पहले स्थान पर बीकानेर*
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के क्रियान्वयन में बीकानेर जिला लगातार 33 महीनो से पूरे राज्य में पहले स्थान पर बना हुआ है। इसके लिए जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने योजना प्रभारी डॉ नवल गुप्ता व चिकित्सा अधिकारियों को बधाई दी। जिले में प्रथम स्थान पर रहने पर जिला टीबी क्लीनिक के लिए जिला टीवी अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी को तथा फोर्ट डिस्पेंसरी के लिए शहरी कार्यक्रम अधिकारी नेहा शेखावत को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने जनसुनवाई में अधिकारियों को दिए निर्देश
कहा- नियम सम्मत कार्यों में लापरवाही ना हो

विभिन्न विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 45 लाख रुपये की राशि जारी की




बीकानेर, 25 जनवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने सादुलगंज स्थित आवास पर शनिवार को आमजन के अभाव अभियोग सुने। प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक चली जनसुनवाई के दौरान गोदारा ने जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों, ग्रामीणों और आमजन के अभाव अभियोग सुने और अधिकारियों को दूरभाष पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जनसुनवाई में कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न विकास कार्यो के लिए विधायक निधि से 45 लाख रुपये की राशि जारी की ।
सड़क, पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं के संबंध में संबंधित अधिकारी को नियम सम्मत कार्य समयबद्ध रूप से करने को कहा। गोदारा ने कहा कि आमजन को अनावश्यक रूप से सरकारी दफ्तरों के चक्कर न निकालने पड़े। इसके लिए अधिकारी अतिरिक्त संवेदनशीलता से काम करें और परिवादी के प्रकरण गंभीरता से सुनकर वाजिब कार्यों को तुरंत प्रभाव से करवाया जाए। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों में उच्च स्तर पर कार्रवाई अपेक्षित है उनके संबंध में आवश्यक विभागीय पत्राचार किया जाए। संबंधित परिवादी को कारण सहित प्रकरण के निस्तारण के संबंध में जानकारी दी जाए ।उन्होंने कहा कि अनावश्यक विभागीय लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। राज्य सरकार आमजन के हित में प्रतिबद्धता से काम कर रही है। अधिकारी परिवादी की पीड़ा को समझते हुए काम करें। विकास के जो भी कार्य प्रगतिरत हैं उनको गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करवाया जाए।मंत्री ने एक-एक कर समस्त परिवाद सुने और संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

धीरज विहार कॉलोनी में किया हवन 




बीकानेर 25 जनवरी! मां सरस्वती वेद आश्रम बीकानेर में आज षटतिला एकादशी के अवसर पर धीरज विहार कॉलोनी में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया! इस बात की जानकारी देते हुए प्रवक्ता राकेश बिस्सा ने बताया कि एकादशी के अवसर पर मनीष बोहरा हरि गोपाल बोहरा बंशीलाल चौधरी ऋषि पुरोहित मोहित बिस्सा ने सामूहिक आहुतियां दी! पंडित मुरलीधर पुरोहित पंडित उमेश किराड़ू एवं पंडित सुरेश किराड़ू ने विष्णु स्हस्तरनाम व शास्त्रोक्त मंत्रो द्वारा पूजन व हवन करवाते हुए षटतिला एकादशी कथा का महत्व बताया! पं मुरलीधर पुरोहित ने कहा कि यह परम मोक्षदायिनी एकादशी है जिससे मानव के सप्तजन्म के पापों का नाश होता है! कार्यक्रम में हंसराज किराड़ू गुंजन किराड़ू बेबी खुशबू किराड़ू ने भी हवन कार्यक्रम में भाग लिया

पुष्करणा ब्राह्मण समाज स्वजातीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता व्यास और छंगाणी टीम के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला 


बीकानेर/ जोशीवाड़ा यूथ विंग के तत्वावधान में पुष्करणा ब्राह्मण समाज की स्वजातीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आगामी 23 से 26 जनवरी तक फूलबाई कुआं स्थित जोशीवाड़ा खेल मैदान पर आयोजित हो रही है प्रतियोगिता के आयोजन सचिव हर्षवर्धन जोशी एवं शिवकुमार जोशी ने बताया कि आज दोनों सेमी फाइनल मुकाबले खेले गए पहला सेमी फाइनल हर्ष और छंगाणी के बीच हुआ जिसमें छंगाणी टीम ने हर्ष टीम को 15/2 और 15/1 से हराया और कल होने वाले फाइनल में जगह बनाई दूसरा सैमी फाइनल आचार्य और ब्यास टीम के बीच खेला गया जिसमें व्यास टीम ने आचार्य टीम को 15/13 ओर 15/10 से हराया कल फाइनल मुकाबल व्यास टीम ओर छंगाणी टीम के बीच खेला जाएगा कुल प्रत्येक मैच में मैन ऑफ़ दा मैच भी दिए जा रहे है उन्होंने बताया प्रतियोगिता के दौरान भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जा रहे है जोशी प्रत्येक मैच में मैनऑफ दा मैच का पुरस्कार किशन लाल जोशी की याद में दिया जा रहे है वही प्रत्येक दिन हारने वाली टीम को स्मृति चिन दिए जा रहे है वही विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी राजतिलक जोशी की याद में दी जा रही है आज के मुख्यातिथि दुर्गा दास रंगा और मण्डल रेल प्रबंधक बीकानेर के विधी सचिव धीरज थानवी चंद्र शेखर रंगा समाज सेवी ओंकार नाथ हर्ष वही दूसरे सेमी फाइनल में मुख्य अतिथि मख्खन व्यास और सत्य नारायण रहे वही निर्णायक की भूमिका गोपाल भादानी और स्कोरर की भूमिका किशन घंटी रहे पहले मैच में भाऊ को मेन ऑफ दा मैच दिया गया वही दूसरे मैच में मैनऑफ दा मैच मेशी रहे।


76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन व मुशायरा आयोजित हुआ




बीकानेर 25 जनवरी, 2025
बीकानेर साहित्य संस्कृति कला संगम संस्थान एवं राष्ट्रीय कवि चौपाल प्रकाशन के संयुक्त तत्वावधान में 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति रचनाओं पर केंद्रित कवि सम्मेलन एवं मुशायरा नत्थूसर गेट के बाहर स्थित लक्ष्मी नारायण रंगा सृजन सदन में कामयाबी के साथ आयोजित हुआ ।
      राजस्थानी भाषा के ख्यातनाम कवि-कथाकार कमल रंगा की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस कवि सम्मेलन एवं मुशायरा में नगर के हिंदी, उर्दू एवं राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ एवं युवा रचनाकारों ने अपनी देशभक्ति के भावों से ओतप्रोत रचनाओं के प्रस्तुतीकरण से राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को काव्यात्मक रूप से मनाया।
      रंगा ने गणतंत्र दिवस की महत्ता बताई और अपनी राजस्थानी कविता 'थांरो जज़्बो, थांरी लूंठी हूंस/ त्याग-तप-समरपण रो रगत दूणी रे ताप पाण इण धरा रो उजळ है पाणी' से आज़ादी के पहले और बाद के समस्त शहीदों को श्रद्धापूर्ण नमन किया।
       मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवयित्री मोनिका गौड़ ने अपनी भावनात्मक काव्य पंक्तियों -'पूजाअर्चना आरती,करती सब तैयारी मां... से ममतामयी मातृभूमि के प्रति अपनी श्रद्धा का इज़हार इन पंक्तियों से किया। 

 विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शाइर क़ासिम बीकानेरी ने अपनी देशभक्ति ग़ज़ल -वतन की आबरू को हम चलो मिलकर बचाएंगे/ पुकारा है वतन ने जान हम इस पर लुटाएंगे।' से श्रोताओं में देशभक्ति का जज़्बा भर दिया'।


कवि सम्मेलन एवं मुशाएरे में डॉ. गौरी शंकर प्रजापत, डॉ.कृष्णा आचार्य,वली मोहम्मद ग़ौरी,शिव दाधीच,जुगल किशोर पुरोहित, विप्लव व्यास, यशस्वी हर्ष, मोइनुद्दीन मुईन, शमीम अहमद 'शमीम' बाबूलाल छंगाणी,राजाराम स्वर्णकार, सुश्री अक्षिता जोशी, कैलाश टाक, लीलाधर सोनी, इसरार हसन क़ादरी, गिरिराज पारीक ने अपनी देशभक्ति रचनाओं से समां बांध दिया। जगदीश प्रसाद शर्मा एवं महेंद्र जोशी ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। 
प्रारंभ में सभी का स्वागत संस्कृतिकर्मी डॉ. मोहम्मद फ़ारूक़ चौहान ने किया। अंत में सभी का आभार डॉ. अजय जोशी ने ज्ञापित किया। कवि सम्मेलन व मुशाएरे का सफल संचालन कवि गिरिराज पारीक ने किया।


Post a Comment

0 Comments