Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पुष्करणा ब्राह्मण समाज स्वजातीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता : व्यास रोम ने जीती स्व० राजतिलक जोशी ट्राफी







खबरों में बीकानेर 

पुष्करणा ब्राह्मण समाज स्वजातीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता : व्यास रोम ने जीती स्व० राजतिलक जोशी ट्राफी









 पुष्करणा ब्राह्मण समाज स्वजातीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता : व्यास रोम ने जीती स्व० राजतिलक जोशी ट्राफी

बीकानेर 26 जनवरी । जोशीवाड़ा बॉलीबॉल खेल मैदान पर 23 जनवरी से 26 जनवरी-2025 चार दिन तक चली पुष्करणा बाह्मण समाज की स्वजातिय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब व्यास टीम ने  छंगाणी टीम को 0-15 से पहला गेम हारने के बाद 15/12 एवं 15/13 से लगातार 2 गेम से शिकस्त देकर चमचमाती स्व राजतिलक जोशी ट्राफी जीत ली।

दूधिया प्रकाश में खेले गये फाइनल मुकाबले में पहले गेम में छंगाणी टीम ने पंकज, काला, लक्ष्मीनारायण, भाऊ के तेज तर्रार प्रहार से 15-0 से जीत कर 1-0 की बढ़त बना ली।

दूसरे गेम में व्यास टीम के दुर्गाशंकर भैरु, भवानी, मनमोहन, प्राणी आशीष अनुराग के बेहतरीन खेल से छगांजी टीम को 15-12 से शिकस्त देकर 1-1 गेम की बराबरी कर मैच को रोमांचक बना दिया।

दर्शको की हुटिंग ने मैच में जान फूंक दी। खचाखच भरे जोशीवाड़ा के बालीबाल मैदान पर दर्शक देर रात्रि तक मैच का आनन्द ले रहे थे।

तीसरे और रोमांचक बन चुके गेम में आखिरकार व्यास टीम के भैरू के बेहतरीन प्रर्दशन ने 15-13 अंको से छंगाणी टीम को शिकस्त देकर चमचमाती ट्रोफी पर व्यास टीम को जीत दिला दी। मैन आफ दा मैच काला एवं मैन आफ दा सीरीज शेखर छंगाणी रहे।
 आयोजन सचिव शिवकुमार जोशी के साथ पूरी टीम, दिलीप जोशी, भूरसिंह, मोहनलाल, विजयाजोगा गोपाल भादानी, किशन, दिनेशजोशी, वीकू, राहुल, महेन्द्र, मदन गोपाल, नाथजी, ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में कोई कसर नही छोड़ी।

दिलीप जोशी ने प्रतियोगिता की जानकारी देते. बताया कि चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया ।


प्रतियोगिता में विजेता- उप विजेता ट्राफिया सुपर क्रिकेटर स्व० राजतिलक जोशी की स्मृति में समाज रत्न रमण लाल जोशी परिवार द्वारा उपलब्ध करायी गई। वही प्रतिदिन मैन ऑफ दा मैच एवं मैन आफ दा सीरिज ट्राफी स्व किशन लाल जोशी की स्मृति में, विजेता पुरुष्कार स्व- नीरज थानवी एवं उप विजेता पुरस्कार स्व. महेन्द्र व्यास की स्मृति में प्रदान किये गये।

विजेता टीम को 2100-2100 रुपये के नगद पुरस्कार स्व. शंकर लाल हर्ष एवं स्व जेठमलजी अग्रवाल परिवार द्वारा एवं विजेता - उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को स्व० फकीरचंद व्यास परिवार द्वारा चाँदी के प्रदान किये गये।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को मैचों के दौरान प्रोत्साहन पुरुष्कार भी दिये गये
 जो स्व० एडवोकेट हीरालाल जोशी, स्व० पं-हर्षाभहाराज, स्व० अरविंद जोशी (लोर), स्वः आनन्द ‌जोशी, स्व० शिवकुमार आचार्य स्व० अरविंद जोशी (दाऊनी), स्त्व ओमप्रकाश आचार्य की स्मृति में प्रदान किये गये।


समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक पश्चिम जेठानंद व्यास, राधेश्याम परिहार, ओंकारनाथ हर्ष, ललित छयांनी थे। जिनका स्वागत सन्तोष जोशी, हर्षवर्द्धन जोशी, शिवकुमार जोशी ने पुष्पहार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।

समारोह का संचालन दिलीपजोशी ने किया ।

Post a Comment

0 Comments