खबरों में बीकानेर
बीकानेर : विभिन्न कार्यक्रमों के नाम रहा शुक्रवार

गणतंत्र दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास :
जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण
बीकानेर, 24 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास शुक्रवार प्रातः 9 बजे से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ।
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय पर सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
पूर्वाभ्यास समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ध्वजारोहण कर सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। मार्च पास्ट का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक अरविंद भारद्वाज ने किया। इसमें 15 टुकड़ियों ने भाग लिया।
इस दौरान जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, एडीपीसी गजानंद सेवग सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
सेना भर्ती रैली के लिए तैयारियां जारी
बीकानेर, 24 जनवरी। 1 फरवरी से 7 फरवरी 2025 तक स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय स्टेडियम में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली के लिए तैयारियां की जा रही है। ऐसी जाानकारी सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनूं द्वारा दी गई । रैली के संचालन के लिए बीकानेर जिला प्रशासन व विभिन्न विभागों के साथ समन्वय किया जा रहा है । करीब 7000 उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 31 दिसंबर 2024 को ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिए गए हैं।
"बेटियां अनमोल हैं"
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग विद्यार्थियों के साथ की कार्यशाला आयोजित
बीकानेर, 24 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पीबीएम अस्पताल के गवर्नमेंट स्कूल ऑफ़ नर्सिंग में "बेटियां अनमोल है" विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के जिला पीसीपीएनडीटी एवं आईईसी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ देवेंद्र चौधरी थे। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की अतिरिक्त प्राचार्य डॉ अनीता पारीक बीकानेर जोन के उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता तथा डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा जिला टीबी अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी डॉ नवल गुप्ता डॉ गौरी शंकर जोशी जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य अब्दुल वाहिद ने संबंधित जानकारियां दी। डॉ संगीता सेठिया, रेडियोलोजी विभाग से डॉ सचिन बांठिया सहित नर्सिंग स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ भी ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक मालकोश आचार्य द्वारा किया गया, सहयोग भोजराज मेहरा का रहा।
पोस्टर प्रतियोगिता में मुस्कान भाटी प्रथम
बेटी बचाओ कार्यशाला के दौरान नर्सिंग विद्यार्थियों के बीच हुई पोस्टर प्रतियोगिता में मुस्कान भाटी ने प्रथम स्थान, गुंजन ने दूसरा तथा ओमप्रकाश व दीपक ने तीसरा स्थान हासिल किया। शीतल प्रजापत, शाहिना बानो व निमा डेलू ने सांत्वना पुरस्कार जीता। इसी के साथ गत वर्ष आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें कोमल दीप व खुशबू मेघवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पुष्करणा ब्राह्मण समाज स्वजातीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए 5 मुकाबले
बीकानेर/ जोशीवाड़ा यूथ विंग के तत्वावधान में पुष्करणा ब्राह्मण समाज की स्वजातीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन 5 मुकाबले खेले गए ।इनमें रंगा टीम ने व्यास टीम को हर्ष टीम ने जोशी टीम को आचार्य टीम ने जोशी टीम को व्यास टीम ने पुरोहित टीम को हराया । सचिव हर्षवर्धन जोशी एवं शिवकुमार जोशी ने बताया कि कल दोनों सेमी फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे । प्रत्येक मैच में मैनऑफ दा मैच का पुरस्कार किशन लाल जोशी की याद में दिया जा रहे है विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी राजतिलक जोशी की याद में दी जा रही है । आज के मुख्यातिथि अशोक थानवी हरि किशन जोशी एडवोकेट गिराज जोशी लक्ष्मी नारायण पुरोहित लाल जोशी थे । शानदार खेल के लिए आशीष पुरोहित को दिलीप जोशी की ओर से नकद 1100 रूपये का इनाम दिया गया ।
डूंगर महाविद्यालय रोजगार मेला
राजकीय डूंगर महाविद्यालय में रोजगार मेले का उद्घाटन प्राचार्य, डा. राजेन्द्र कुमार पुरोहित, क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय निदेशक हरगोविंद मित्तल व प्लेसमेंट सेल के संयोजक प्रो. देवेश खण्डेलवाल के द्वारा किया गया। इस मेले में, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के साथ-साथ बैंकिंग, वित्त, आई. टी, इलेक्ट्रानिक्स, ऑटोमोबाइल व बीमा इत्यादि क्षेत्रों से विभिन्न कम्पनियों ने भाग लिया। इस मेले में कुल 300 उम्मीदवारों ने आयोजित चयन प्रक्रिया में भाग लिया व 12 कम्पनिया उपस्तिथ रही ।
विभिन्न क्षेत्रों में प्रारंभिक स्तर पर कुल 82 उम्मीदवारों का चयन किया गया जिनका पैकेज 1.5 से 4.4 लाख वार्षिक के बीच रहा ।
सीए ब्रांच पदाधिकारियों ने की संयुक्त आयुक्त से मुलाक़ात
दि इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष जसवंत सिंह बैद ने बताया कि आज राज्य गुड्स एवं सर्विस टैक्स के संयुक्त आयुक्त कान्तिलाल जैन के साथ मुलाकात करके उनको नव नियुक्त होने पर बधाई देकर उनका साफा पताका व बुक्का देकर उनका सम्मान किया । जीएसटी पोर्टल एवं रजिस्ट्रेशन के मुद्दे पर आ रही परेशानियों पर चर्चा की।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन मुशायरा आज
बीकानेर 24 जनवरी, 2025
बीकानेर साहित्य संस्कृति कला संगम संस्थान की तरफ से 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज दिनांक 25 जनवरी, 2025 शनिवार को देशभक्ति रचनाओं पर केंद्रित कवि सम्मेलन एवं मुशायरा नत्थूसर गेट के बाहर स्थित लक्ष्मी नारायण रंगा सृजन सदन में शाम 4:30 बजे आयोजित किया जाएगा।
कवि सम्मेलन एवं मुशायरा की मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवयित्री मोनिका गौड़ होगी। विशिष्ट अतिथि क़ासिम बीकानेरी होंगे।
बीकानेर : सूरज को कविताओं में उतारा
बीकानेर 24 जनवरी, 2025
प्रज्ञालय संस्थान एवं राजस्थानी युवक लेखक संघ द्वारा सूरज पर काव्य गोष्ठी हुई।
अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने की। रंगा ने अपनी कविता-बौ साच रो सूरज हरमेस हर जूग में जीत्यो है......प्रस्तुत कर सूरज का मानवीयकरण करते हुए नये संदर्भ एवं नव बोध के साथ रखे। हिन्दी, उर्दू एवं राजस्थानी के विशेष आमंत्रित कवि-शायरों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं कवि संजय सांखला थे। सांखला ने अपनी कविता में सूरज के महत्व को रेखांकित किया।
श्रीमती इन्द्रा व्यास, डॉ कृष्णा आचार्य, जुगल किशोर पुरोहित, डॉ. नृसिहं बिन्नाणी, कैलाश टॉक, विप्लव व्यास, गिरिराज पारीक, यशस्वी हर्ष, इसरार हसन कादरी, हरिकिशन व्यास, मदन गोपाल व्यास, सुश्री अक्षिता जोशी वरिष्ठ शायर जाकिर अदीब एवं वरिष्ठ कवि शिवशंकर शर्मा ने अपनी-अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में वरिष्ठ इतिहासविद् डॉ फारूख चौहान ने स्वागत किया ।
कार्यक्रम में भवानी सिंह, पुनीत कुमार रंगा, हरिनारायण आचार्य, अशोक शर्मा, नवनीत व्यास, सुनील व्यास, घनश्याम ओझा, तोलाराम सहारण, कार्तिक मोदी, अख्तर, कन्हैयालाल पंवार, बसंत सांखला आदि साक्षी रहे।
कार्यक्रम का संचालन युवा कवि गिरिराज पारीक ने किया । बताया गया है कि अगली दसवीं कड़ी फरवरी माह में ‘हवा’ पर केन्द्रित होगी।
कार्यक्रम में सभी का आभार आशीष रंगा ने ज्ञापित किया।





0 Comments
write views