खबरों में बीकानेर
राजस्थान - भाजपा के 16 जिलाध्यक्ष घोषित, आज-कल में बाकी की घोषणा

राजस्थान - भाजपा के 16 जिलाध्यक्ष घोषित, आज-कल में बाकी की घोषणा
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के तहत अब तक 16 जिला अध्यक्षों की घोषणा की जा चुकी है । ऐसी संभावना है कि एक-दो दिन में ही शेष 28 जिलों के अध्यक्ष भी सामने आ जाएंगे। विदित रहे की 31 जनवरी तक सभी जिला अध्यक्षों की घोषणा होनी है। यूं देखा जाए तो कार्यक्रमों के तहत राजस्थान में भाजपा संगठन आत्मक चुनाव प्रक्रिया करीब करीब एक महीना पीछे चल रही है।
ये हुए घोषित
बीकानेर देहात में श्याम पंचारिया,
श्रीगंगानगर में शरण पाल सिंह मान,
हनुमानगढ़ में प्रमोद डेलू,
नागौर शहर में रामधन पोटलिया,
नागौर देहात में सुनीता रादड,
जोधपुर शहर में राजेंद्र पालीवाल,
जोधपुर देहात दक्षिण में त्रिभुवन सिंह भाटी,
बाड़मेर में अनंत राम बिश्नोई,
बालोतरा में भरत कुमार मोदी,
कोटा शहर में राकेश जैन,
कोटा देहात में प्रेमचंद गोयल
पहले दौर में अलवर दक्षिण से अशोक गुप्ता,
अलवर उत्तर से महासिंह चौधरी,
भरतपुर से शिवानी दायमा,
अजमेर से रमेश सोनी,
अजमेर देहात से जीतमल प्रजापत को जिला अध्यक्ष चुना गया ।
कुल मिलाकर भाजपा ने अब तक 16 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है।
शेष 28 जिला अध्यक्षों की अगले तीन दिन में घोषणा होनी है।




0 Comments
write views