Type Here to Get Search Results !

बिग्गाबास रामसरा में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित




पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



बिग्गाबास रामसरा में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर, 18 जुलाई। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत ग्रामीण अंचल में पौधारोपण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी उमा मित्तल, तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, विकास अधिकारी मनोज कुमार धायल, ग्राम विकास अधिकारी सुभाष बुरड़क ने बिग्गा बास रामसरा की श्मशान भूमि पर पौधारोपण किया।
एसडीएम ने ग्राम वासियों द्वारा पिछले तीन वर्षों में यहां किए गए पौधारोपण का अवलोकन किया। लगभग सभी पौधे अच्छी स्थिति में मिले। एसडीएम ने कहा कि पौधे लगाने से अधिक महत्वपूर्ण इनका संरक्षण है। 
आयोजन से जुड़े सरवन राम कड़वासरा ने बताया कि ग्राम पंचायत की श्मशान भूमि पर पिछले 3 वर्षों में एक हजार से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। इनमें से 95 प्रतिशत से अधिक पौधे जीवित हैं। आने वाले समय में और अधिक पौधे लगा क्षेत्र को हरा-भरा किया जाएगा।
इस दौरान प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा, नेमीचंद कड़वासरा, मदनलाल आचार्य, सरवन राम कड़वासरा, लक्ष्मण जाखड़, भंवरलाल जाखड़, शेराराम नायक, गोपाल सिहाग, आदू जाखड़, अध्यापक रन सिंह, सरवन नायक, नारायण गिल, बजरंग शर्मा, दिनेश शर्मा, महेंद्र शर्मा, रामकरण जाखड़, श्रीराम जाखड़, रामू दास स्वामी, सूजाराम मेघवाल, बद्री नायक, गोरखा राम पूनिया, डॉ. मानाराम जाखड़, चतरू सारण, हनुमान सिंह चाहर, मामराज चाहर , मगाराम सारण, सरवन सहू, गिरधारी सिंह भाटी, रोहतांग सिंह खींची, रूपा राम जाखड़, कानाराम गिला, मुखराम गिला सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान उपखंड अधिकारी ने बच्चों को कॉपी तथा पेन वितरित किए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies