Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

लम्बे समय से लम्बित नोखा की दो महत्वपूर्ण मांगो की हुई बजट घोषणा :- विधायक बिश्नोई

खबरों में बीकानेर














*औरों से हटकर सबसे मिलकर*





(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें) 
( bikanerdailynews.com ) 










*अवश्य पढें - bikanerdailynews.com


ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com

















✍🏻

प्रेस विज्ञप्ति 

नोखा । 


लम्बे समय से लम्बित नोखा की दो महत्वपूर्ण मांगो की हुई बजट घोषणा :- विधायक बिश्नोई


राजस्थान सरकार के बजट 2022-23 में नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के लगातार प्रयासों से नोखा विधानसभा क्षेत्र को दो महत्वपूर्ण कार्यो की सौगात मिली है । 

विधायक बिश्नोई ने कहा कि स्टेट हाइवे 87 A रणजीतपुरा-ओसिया के नोखा विधानसभा क्षेत्र का 95 किमी भाग नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण करने एवं नोखा में एडीजे कोर्ट खोलने की घोषणा हुई है । जिसके लिए लगातार प्रयासरत रहे । 

विधायक बिश्नोई ने बताया कि स्टेट हाइवे 87 A के नोखा विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले शुरू के 10 किमी मोखा से जयसिंह देसर-पिथरासर तक पिछले बजट में स्वीकृत हो चुका था शेष 95 किमी भाग पिथरासर-जांगलू-किशनासर-पांचू-उदासर-कुदसू-रोड़ा-कँवलीसर-हंसासर-कक्कू-साधूना-सारुण्डा तक नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण की घोषणा आज के बजट में हुई है । यह सड़क बन जाने से नोखा विधानसभा क्षेत्र के 50 गांवों का आवागमन सुगम होगा । इस सड़क पहले 3.5 मीटर चौङी थी अब यह 7 मीटर चौड़ी होगी । जिसकी लागत लगभग 100 करोड़ होगी । 
इसके बन जाने से कोलायत, जोधपुर, ओसिया जाने वाले यात्रियों को आवागमन की सुविधा होगी । 

*विधायक बिश्नोई ने कहा कि नोखा में दशको के लंबे इंतजार के बाद एडीजे कोर्ट खोलने की घोषणा हुई है जिससे आमजन को सस्ता, सुलभ व त्वरित न्याय मिलने में सुविधा होगी ।*

विधायक बिश्नोई ने कहा कि लगातार विधानसभा में मांग उठाने व विभिन्न माध्यमों से सरकार का ध्यानाकर्षण करने से व मुख्यमंत्री जी से व्यक्तिशः मिलकर नोखा को दो महत्वपूर्ण कामो की सौगात मिली है । 


विधायक बिश्नोई ने कहा कि बजट घोषणा को धरातल पर लागू करवाने के लिए लगातार सरकार व प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किये जायेंगे और जो पहले की बजट घोषणा है उनकी पूरी मोनिटरिंग की जा रही है उनके कार्य भी जल्द शुरू करवाये जाएंगे ।






C P MEDIA


📷



Post a Comment

0 Comments