खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें)
( bikanerdailynews.com ) *अवश्य पढें - bikanerdailynews.com
ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com
✍🏻
बीकानेर के इन उद्योगपतियों ने दी राजस्थान बजट पर प्रतिक्रियाएं
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, उपाध्यक्ष नरेश मित्तल एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू ने राजस्थान बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजस्थान बजट को औद्योगिक एवं सर्वसाधारण हेतु लाभकारी बताते हुए कहा कि पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने पर अब पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी व्यवसायियों पर वाणिज्यिक नियमों की बजाय औद्योगिक नियम लागू होंगे | नए उद्यमियों के लिए जिन स्वीकृतियों व निरीक्षण को 3 साल से बढाकर 5 साल करना स्वागत योग्य कदम है | वैट की एमनेस्टी स्कीम को मार्च 2023 तक बढाया जाना स्वागत योग्य है | मंडी ब्याज माफ़ी योजना 2019 को 30 सितंबर 2022 तक बढाया जाना स्वागत योग्य है | रिको के सर्विस चार्ज में एक साल के लिए कोई बढ़ोतरी नहीं करना स्वागत योग्य है | मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ब्याज पर सब्सिडी 8 प्रतिशत से 9 प्रतिशत करना स्वागत योग्य है इससे छोटे व नए उद्यमियों को अपने उद्यम के स्थापना एवं विस्तार को बढावा मिलेगा | औद्योगिक विकास को बढावा देने हेतु बज्जू, सतासर, तेजपुरा और पूगल में नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की घोषणा से रोजगार एवं ग्राम विकास को बढावा मिलेगा | औद्योगिक पुराने बकाया विद्युत बिलों के भुगतान के लिए एमनेस्टी स्कीम लागू करना स्वागत योग्य है | बीकानेर को महानगरों से जोड़ने के लिए हवाई सेवा विस्तार हेतु निशुल्क भूमि उपलब्ध ना करवाना बीकानेर के पर्यटन व औद्योगिक विकास के लिए निराशाजनक है | औद्योगिक बिजली दरों को कम ना करना निराशाजनक है |
C P MEDIA
📷



0 Comments
write views