Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कोलायत कॉलेज प्रतियोगिताओं में ये रहे प्रथम, सभी को मिली सराहना

खबरों में बीकानेर
















*औरों से हटकर सबसे मिलकर*





(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें) 
( bikanerdailynews.com ) 










*अवश्य पढें - bikanerdailynews.com


ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com

















✍🏻


कोलायत कॉलेज प्रतियोगिताओं में ये रहे प्रथम, सभी को मिली सराहना

राजकीय स्नातोत्तर महाविद्यालय कोलायत में आजादी के 75 वे वर्ष की श्रंखला में सुब्बाराव जी की जयंती पर युवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 10.2.2022 से 19.2.2022 तक किया गया । जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें निबंध प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय क्रमशः निधि शर्मा बीए प्रथम वर्ष एवं राहुल सिंह राजपुरोहित बीए द्वितीय वर्ष, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय क्रमशः सिमरन कौर बीए द्वितीय वर्ष एवं लवली पालीवाल बी ए प्रथम वर्ष , भाषण प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय क्रमशः लीलाधर बी ए तृतीय वर्ष एवं अमित बिश्नोई बी ए तृतीय वर्ष , गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रजनी कमोदिया बीएससी प्रथम वर्ष एवं तनीषा जाजड़ा बी. एससी द्वितीय वर्ष रही । कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शालिनी मूलचंदानी ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन दिया एवं इस अवसर पर प्राचार्य ने सुब्बाराव के जीवन से सभी को परिचित कराया तथा साथ ही सभी छात्र छात्राओं को जीवन पथ पर सदैव अग्रसर रहने हेतु प्रेरित किया। एनएसएस प्रभारी डॉ अर्चना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ दीपेंद्र सोलंकी , श्री मुकेश स्याग ,श्री सूरज प्रकाश , श्री वीरेन्द्र सिंह यादव ,श्रीमती बिंदु चंद्रानी,श्रीमती नारायणी एवं श्री प्रभु दयाल भाटी उपस्थित रहे।






C P MEDIA


📷



Post a Comment

0 Comments